योगी प्रयागराज मेंः किया कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रयागराज दौरे के दौरान कोविड-19 के प्रसार को रोकने के उपायों, उपचार ..

Report by :  Shreedhar Agnihotri
Update:2021-04-09 23:37 IST

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(photo- newstrack.com)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रयागराज दौरे के दौरान कोविड-19 के प्रसार को रोकने के उपायों, उपचार तथा वैक्सीनेशन पर चर्चा करते हुए कहा कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध रहें। उन्होंने कहा कि आलाधिकारी प्रतिदिन सुबह-शाम बैठक कर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।

बता दें कि योगी ने कहा कि अस्पतालों में मरीजों को समय से उपचार की अच्छी सुविधायें उपलब्ध करायी जायें। उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए काॅन्टैक्ट टेसिंग एवं जांच में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों की काॅन्टैक्ट टेस्टिंग करते हुए उनकी जांच अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाये। उन्होेंने कहा कि कण्टेन्मेण्ट जोन की व्यवस्था अनिवार्य रूप से लागू की जाये। मरीज मिलने पर सम्बंधित क्षेत्र में 25 मीटर के दायरे में तथा 2 मरीज के मिलने पर 50 मीटर के दायरे में कण्टेन्मेण्ट जोन लागू करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

सुरक्षा की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएः

कण्टेन्मेण्ट जोन में सुरक्षा की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ-साथ होमगार्ड पीआरडी एनसीसी इत्यादि को भी इन्फोर्समेन्ट के लिए जोड़ा जाए तथा काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। योगी ने प्रत्येक जनपद में एल-2 तथा एल-3 कोविड अस्पतालों की व्यवस्था पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इनकी क्षमता वृद्धि सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक मांग पत्र तत्काल शासन को प्रेषित किया जाए। जिलाधिकारी शासन से समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। योगी ने अस्पतालों में कोविड तथा नाॅन कोविड वाॅर्डों की अलग-अलग व्यवस्थायें अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के लिए कहा। साथ ही, उन्होंने एम्बुलेंस की भी अलग-अलग व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा।

एम्बुलेंस निर्धारित समय पर मरीज के पास अवश्य पहुंचे

उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस निर्धारित समय पर मरीज के पास अवश्य पहुंचे। एम्बुलेंस के संचालन में यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता पायी जाये तो तत्काल सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। उन्होंने प्रयागराज में मेडिकल काॅलेज के अलावा अलग से और डेडीकेटेड अस्पताल बनाये जाने के लिए भी कहा। उन्होंने लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन किये जाने हेतु विशेष जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मास्क न लगाने वालों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई करते समय दुर्भावना पूर्ण ढंग से कार्य न किया जाये, लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। दिये। उन्होंने वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाये जाने के भी निर्देश दिये। इसके पूर्व, मण्डलायुक्त संजय गोयल तथा जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं, उपचार तथा वैक्सीनेशन के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विस्तार से जानकारी दी।

Tags:    

Similar News