कन्नौज: एक अधेड़ उम्र के लेखपाल को युवती से छेड़खानी करना महंगा पड़ गया। युवती ने भी बीच सड़क आरोपी लेखपाल की चप्पलों से पिटाई कर सबक सिखाया ।
देखिए वीडियो ...
क्या है मामला ?
-मामला सदर तहसील गेट के पास एक युवती से छेड़खानी का है।
-जहां लेखपाल ने एक युवती को उस समय छेड़ा जब वह टैम्पो में बैठकर अपने घर जा रही थी।
-आरोपी लेखपाल ने टैम्पो के अंदर उससे अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ की।
-जिसको युवती बर्दास्त न कर सकी और उसने भीड़ में आकर अपनी आपबीती पब्लिक को बताई।
यह भी पढ़ें ... शोहदे ने दी एसिड अटैक की धमकी, 90% मार्क्स लाने वाली बेटी की पढ़ाई बंद
भीड़ ने की जमकर पिटाई
-पुलिस के ढुलमुल रवैये को देखते ही भीड़ ने आरोपी लेखपाल की सरेआम पिटाई करनी शुरू कर दी।
-युवती ने भी आरोपी लेखपाल को चप्पलों से पीटा।
-आरोपी को किसी तरह पुलिस बचाते हुए जीप में बैठाकर कोतवाली ले गई ।