एक तरफा प्यार में युवक ने बंटवा डाले शादी के कार्ड, कहा- यह सिर्फ मेरी है

Update: 2016-10-07 10:48 GMT

बहराइचः यहां एक युवक ने गांव की लड़की से शादी तय होने की बात कहते हुए पूरे शहर में शादी के कार्ड छपवा कर बंटवा ड़ाले। इतना ही नहीं युवक ने बिना निकाह के ही भोज का आयोजन भी करा ड़ाला। वहीं इस बात की सूचना जब लड़की के परिजनों को मिली तो वह इस बात को सुन कर दंग रह गए। उसके बाद लड़की के पिता ने युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।

क्या था मामला?

-मामला कोतवाली नानपारा के चरसंडामाफी गांव का है।

-यहां रहने वाला एक युवक 14 साल की लड़की से एकतरफा प्यार करता है।

-लड़की के पिता का कहना है कि युवक 3-4 महीनों से उसकी बेटी को परेशान कर रहा है।

-यहीं नहीं वह घर के सामने घंटो खड़े रहकर अश्लील हरकतें करता है।

-वह गांव के लोगों से कहता है कि किशोरी से जबरदस्ती शादी करुंगा।

-इस मामले में किशोरी के पिता ने कई बार युवक को समझाया भी था।

-कुछ दिनों बाद युवक लड़की के साथ अपना निकाह तय होने की बात कहने लगा।

-उसने निकाह और दावते वलीमा का कार्ड भी छपवा लिया।

-इस कार्ड के छपने की भनक लड़की के परिजनों को भी नहीं लगी।

-इस बीच युवक ने कार्ड को लोगों के यहां बंटवा दिया।

-उसने बीते 28 अक्टूबर को दावते वलीमा की रस्म भी कर ली।

-इसके बाद किशोरी के परिजनों को पता चला तो सभी सकतें में आ गए।

-जानकारी मिलने पर किशोरी के पिता ने युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी।

क्या कहती है पुलिस?

इस मामले पर मटेरा चौकी इंजार्ज विजय सिंह ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ अपमानित करने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

 

Tags:    

Similar News