जानिए लखनऊ में किसने कहा- रोजगार के नाम पर लॉलीपॉप दे रही सरकार, नहीं सहेंगे अत्याचार
लखनऊ में रोजगार को लेकर युवाओं ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। युवाओं ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार रोजगार के नाम लगातार गलत बयान दे रही है और युवाओं को बरगलाया जा रहा है। प्रदर्शन करने वाले युवाओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और साथ की प्रदेश की यो
लखनऊ: लखनऊ में रोजगार को लेकर युवाओं ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। युवाओं ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार रोजगार के नाम लगातार गलत बयान दे रही है और युवाओं को बरगलाया जा रहा है। प्रदर्शन करने वाले युवाओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और साथ की प्रदेश की योगी सरकार को भी आड़े हाथों लिया।
राजधानी के जीपीओ के पास सोमवार को इकठ्ठा हुए युवाओं के हाथ में रोजगार बचाओ अभियान के बैनर थे प्रदर्शन को लीड करने वाले अर्गवान ने बताया की यह किसी संस्था द्वारा किया जा रहा प्रदर्शन नहीं है। हालाँकि एफसीआई और समाजवादी छत्र सभा के सदस्यों ने वहां पहुंचकर अपना समर्थन दिया। केंद्र सरकार की प्रस्तावित श्रम निति का विरोध करते हुए सुधांशु वाजपेयी ने कहा की युवाओं के हाथ से रोजगार छीना जाने वाले है। सरकारें युवाओं को लॉलीपॉप दे रही है, रोजगार नहीं। उन्होंने कहा की हम अब सरकार से रोजगार मांगेंगे नहीं बल्कि छीन कर लेंगे। प्रदर्शन करने वालों में ज्योति राय, दुर्गेश कुमार चौधरी, अंकित सिंह बाबू, नवाज शरीफ और अफसासुद्दीन प्रमुख रूप से शामिल रहे।