Hardoi News: Board Exam दूसरे की जगह परीक्षा देता एक युवक गिरफ़्तार, छात्र के पास मिली नक़ल सामग्री

Hardoi News: परीक्षा के पहले ही दिन जनपद में पकड़े गए नकलचियों ने नक़ल रोकने के भारी-भरकम इंतेजामों पर सवाल खड़ा कर दिया है।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2023-02-16 21:00 IST

हरदोई: यूपी बोर्ड परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देते एक युवक गिरफ़्तार, दूसरे के पास मिली नक़ल सामग्री

Hardoi News: यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने के बाद जनपद में धारा 144 को लागू कर दिया गया है। परीक्षा केंद्रों के बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। जनपद में नक़ल रोकने के लिये भी काफ़ी बंदोबस्त किए गए है, लेकिन बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन नक़ल माफ़ियाओ ने प्रशासन को चुनौती दे डाली है।

आज प्रथम पाली में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो युवकों को पकड़ा गया है। पुलिस हिरासत में आये दोनों में से एक दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था, जबकि दूसरा पर्ची लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचा था। दोनों ही मामलों में पुलिस को केंद्र संचालकों द्वारा तहरीर दी गई है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।

दोनों युवकों पर दर्ज हुआ मुक़दमा

बिलग्राम के बाबा मंशानाथ इंटर कॉलेज में प्रथम पाली में हिंदी की परीक्षा शुरू होने जा रही थी। परीक्षार्थियों की भीड़ गेट पर लगी हुई थी। शिक्षा विभाग के कर्मी तलाशी और परीक्षार्थियों का मिलान कर रहे थे, इसी बीच एक युवक किसी दूसरे का प्रवेश पत्र लिए मिला। जब उससे आधार कार्ड मांगा गया और मिलान किया गया तो वह बहानेबाजी करने लगा। कड़ाई करने पर वह युवक भाग खड़ा हुआ। यह देख ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। युवक कन्नौज जनपद का बताया जा रहा है। इसके अलावा हरपालपुर थाना क्षेत्र के विजय शंकर इंटर कॉलेज में शिक्षा विभाग के कर्मियों द्वारा परीक्षा देते समय नक़ल करते हुए एक छात्र को पकड़ लिया गया। उसके पास से दो पन्नो की नक़ल सामग्री को भी जब्त किया गया है। केंद्र व्यस्थापक द्वारा हरपालपुर थाने में छात्र के विरुद्ध तहरीर गई है।

पुलिस ने छात्र को गिरफ़्तार

पुलिस ने छात्र को गिरफ़्तार कर लिया बाद में निजी मुचलके पर उसे छोड़ दिया गया है। इस दौरान दोनों ही परीक्षा केंद्रों पर हड़कंप मचा रहा। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि थाना बिलग्राम व हरपालपुर थाना क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर जांच के दौरान दो युवकों को गिरफ़्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक से जब रासुका को लेकर सवाल किया गया तो इस पर पुलिस अधीक्षक ने चुप्पी साध ली।

Tags:    

Similar News