झांसी में BJP प्रदेश कार्यकारणी की बैठक शुरू, उमा भारती नहीं हुईं शामिल

Update:2016-08-06 17:08 IST

झांसी: भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 2017 की शुरूआत बुन्देलखण्ड की धरती से की, लेकिन बुन्देलखण्ड की सांसद और केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया। झांसी से सांसद उमा भारती के बैठक में शामिल नहीं होने पर प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य सहित केन्द्रीय मंत्री ने उनके नहीं आने पर अलग अलग बयान दिए हैं।

नेताओं ने बताई अलग अलग वजह

-शनिवार से शुरू हुई भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में जहां प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र व साध्वी निरंजन ज्योति ने हिस्सा लिया।

-लेकिन झांसी की सांसद और केन्द्रीय मंत्री उमा भारती का बैठक में शामिल नहीं होना चर्चा का विषय बना रहा।

-भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, उमाभारती जी ने कार्यक्रम के लिए उनसे एक दिन की ही अनुमति ली थी।

-केशव ने कहा, उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था, इसलिए वह रविवार को कार्यक्रम में शामिल होगीं। उमा भारती के नहीं आने को विषय बनाना ठीक नहीं है।

-कलराज मिश्र ने कहा, उमा भारती एक राष्ट्रीय नेता हैं। उनकी व्यस्तता रही होगी इसीलिए वह कार्यक्रम में नहीं आ सकीं।

-साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, उमा जी परसों संसद में मौजूद थीं, उनको वायरल था। उनसे परसों से मेरी बात नहीं हो सकी है। प्रदेश अध्यक्ष जी उनके संपर्क में हैं। उनसे बात की जा रही है।

Tags:    

Similar News