Ankita Murder Case: उत्तराखंड में निशाने पर आए रिजॉर्ट, अब एक भी नहीं बचेगा, होगा एक्शन

Ankita Murder Case : अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद उत्तराखंड में मौजूद रिजॉट, गेस्ट हाउस और होटल सरकार के रडार पर आ गए हैं। सीएम धामी सख्त कार्रवाई के मूड में हैं।;

Update:2022-09-24 16:53 IST

अंकिता भंडारी (Pic : Social Media)

Ankita Murder Case : अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद उत्तराखंड में मौजूद रिजॉट, गेस्ट हाउस और होटल सरकार के रडार पर आ गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलों के कलेक्टरों को उनके जिले में मौजूद रिजॉट, गेस्ट हाउस और होटल की जांच के आदेश दिए हैं। सीएम ने कहा कि जो भी रिजॉर्ट अवैध बने हुए हैं या अवैधानिक तरीके से चलाए जा रहे हैं, उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रिजॉट, गेस्ट हाउस और होटल में काम करने वाले कर्मचारियों से भी उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली जाए। उनकी शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए। बता दें कि सीएम धामी के सख्ती के बाद ही आरोपी पुलकित के रिजॉर्ट पर देर रात प्रशासन का बुलडोजर चला। पुलकित एक रसूखदार सियासी परिवार से आता था, इसलिए पुलिस उस पर सीधा हाथ डालने से कतरा रही थी।

लोगों ने आरोपी के फैक्ट्री में लगाई आग

पूर्व मंत्री और अब बीजेपी से निकाले जा चुके विनोद आर्य के बेटे और अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य से स्थानीय लोग इतने चिढ़े हुए थे कि उन्होंन रिजॉर्ट के पास बनी उसकी फैक्ट्री में आग लगा दी। पुलिस शुक्रवार रात को ही उसके वनतारा रिसॉर्ट को बुलडोजर ध्वस्त कर चुकी थी। इधर, लोगों का गुस्सा स्थानीय बीजेपी विधायक रेणु बिष्ट पर भी उतरा। लोगों ने उनकी गाड़ी के कांच फोड़ दिए। पुलिस ने बड़ी मशक्कत से उन्हें आक्रोशित भीड़ से निकाला।

बता दें कि 19 साल की अंकिता भंडारी आरोपी पुलिकत आर्य के रिजॉर्ट वनतारा में रिशेप्सनिस्ट का काम करती थी। वो बीते 5 दिनों से लापता थी। काफी छानबीन के बाद पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई है। इस मामले में रिजॉर्ट का मालिक पुलकित और उसके दो दोस्तों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपी को जेल भेज चुकी है। अंकिता का शव शनिवार सुबह चिल्ला नहर से बरामद किया गया था। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले की जांच एसआईटी से कराने की बात कही है। वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी ने आरोपी पुलकित के पिता विनोद आर्य और उसके बड़े भाई अंकित आर्य को पद और पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

Tags:    

Similar News