Adipurush in Cinema: आदिपुरुष देखने के लिए सिनेमाघरों में हनुमानजी की रिजर्व हुई एक सीट, देखें वीडियो
Tags:;
Adipurush: प्रभु श्री राम पर आधारित फिल्म आदिपुरुष देशभर में तमाम जगह रिलीज हो गई है। प्रदेश भर के कई सिनेमा घरों में आदिपुरुष का पहला शो भी शुरू हो गया। खास बात ये रही कि फिल्म को देखने के लिए प्रभु श्रीराम के सेवक हनुमान जी के लिए एक सीट आरक्षित की गई है। पहली लाइन में श्रीराम नाम के अंगवस्त्र के साथ फोटो रखी गई। लखनऊ के तमाम सिनेमाघरों में भी हनुमान जी के लिए एक सीट को रिजर्व किया गया। सीट पर फोटो फ्रेम के साथ जय श्री राम का स्लोगन लगा है।