Bihar Madhubani: जिले के Godhanpur village के छात्रों ने सरकारी स्कूलों की शिक्षा पर उठाये सवाल

बिहार अभी तक अपने पिछड़ेपन के दंश से उबर नहीं पाया है। आज भी बिहार के मधुबनी जिले के ग्रामीण अंचलों में प्राथमिक शिक्षा के नाम पर खानापूरी की जा रही है।

Published By :  Ramkrishna Vajpei
Update: 2022-04-07 12:46 GMT

बिहार अभी तक अपने पिछड़ेपन के दंश से उबर नहीं पाया है। आज भी बिहार के मधुबनी जिले के ग्रामीण अंचलों में प्राथमिक शिक्षा के नाम पर खानापूरी की जा रही है।  न्यूजट्रैक ने जब ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं से चलते चलाते प्राथमिक शिक्षा पर कुछ सवाल पूछे तो ये बात सामने आई कि प्राथमिक स्कूल से निराश हैं बच्चे, हेड मास्टर बेच रहे हैं बच्चों का अनाज, स्कूल में बैठकर मैडम स्वेटर बुनती हैं, जी हां कुछ इसी तरह की सनसनीखेज बातें उजागर हुईं। Madhubani जिले के छात्रों ने स्कूली शिक्षा की पोल खोल कर रख दी। छात्रों ने Government schools की शिक्षा प्रणाली पर सवाल उठाते हुए अपने भविष्य को लेकर चिंता का इजाहार किया। 

Tags:    

Similar News