Tamuria hospital में Doctor नही है, Torch की light में होती है Pregnancy Delivery
तमुरिया हॉस्पिटल के ऊपर करीबन पांच लाख से ज्यादा लोग निर्भर है और हॉस्पिटल की जो स्थिति है उसे साफ-साफ इस वीडियो में दर्शाया गया है।
Newstrack बिहार की जनता की आवाज बनने के सफर में हम "आयुष्मान भारत" अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर तमुरिया में जनता को हो रही चिकित्सा से जुड़ी समस्याओं को लेकर प्रभारी से बात करने हॉस्पिटल पहुंचे। तमुरिया हॉस्पिटल के हालात के बारे में सुन कर आप भी दंग रह जाएंगे। बता दें कि हॉस्पिटल में टॉर्च की लाइट पर प्रसव कराए जाते हैं। डॉक्टर की बात की जाए तो हफ्ते में 2 दिन के लिए रूटीन बनाया गया है, लेकिन क्षेत्रीय लोगों का कहना है की सालों से डॉक्टर साहब हॉस्पिटल पर नहीं इलाज के लिए नही आएं, हालांकि प्रभारी जी से बातचीत करने के दरमियान आखरी में उन्होंने भी स्पष्ट कर दिया की हॉस्पिटल डॉक्टर विहीन है। तमुरिया हॉस्पिटल के ऊपर करीबन पांच लाख से ज्यादा लोग निर्भर है और हॉस्पिटल की जो स्थिति है उसे साफ-साफ इस वीडियो में दर्शाया गया है। इस हॉस्पिटल को लेकर शिकायत सिर्फ जनता के अंदर ही नहीं बल्कि हॉस्पिटल के प्रभारी को भी है।