Lucknow Video: लखनऊ में सस्ते टमाटर के लिए उमड़ी भीड़, जानिए कहां-कहां लगे स्टाल

Lucknow Video: टमाटर का भाव दो सौ पार कर चुका है, इससे आम लोग अब टमाटर खाना ही छोड़ चुके हैं।;

Update:2023-08-08 15:15 IST

Lucknow Video: लखनउ। पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से टमाटर दिन प्रतिदिन लाल होता जा रहा है। उससे आम लोगों के लिए टमाटर खाना मुश्किल हो गया है। टमाटर का भाव 200 रुपए से उपर पहुंच गया है। अब टमाटर आम लोगों की पहुंच से बाहर हो चुका है। ऐसे में राजधानी में मंगलवार को कुछ जगहों पर सस्ते टमाटर के लिए स्टाल लगाए गए तो वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गई। गोमतीनगर स्थित वेब मॉल के पास टमाटर लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। वहीं सीतापुर रोड स्थित गल्ला मंडी में भी सस्ते टमाटर लेने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। वहीं इस बीच लोगों को यह भी कहते हुए देखा गया कि जब से टमाटर का भाव आसमान छूने लगा है तभी से वे टमाटर नहीं ले पा रहे हैं। लेकिन अब सस्ते टमाटर के लिए यहां आए हैं।

Tags:    

Similar News