Manipur Violence Protest: मणिपुर घटना को लेकर कांग्रेसियों ने जताया विराध, रखा उपवास

Manipur Violence Protest: कांग्रेसियों ने मणिपुर घटना को शर्मनाक बताते हुए पीएम मोदी से इस्तीफे की मांग की।;

Update:2023-07-22 16:16 IST

Manipur Violence Protest: मणिपुर घटना को लेकर रायबरेली में कॉंग्रेसियों ने आंदोलन छेड़ दिया है। कल जहां महिला मोर्चा ने कैंडिल मार्च निकाला तो वहीं आज केंद्रीय कार्यालय तिलक भवन के सामने कांग्रेसियों ने एक दिवसीय उपवास रखा है। इस दौरान कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष समेत सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने जहां मणिपुर की घटना को लेकर पीएम मोदी पर कई सवाल उठाए हैं वहीं कांग्रेसी नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने मणिपुर घटना को शर्मनाक बताते हुए पीएम मोदी से इस्तीफे की मांग की है। इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्री की मोदी सरकार को जमकर कोसा और मणिपुर में सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। उनका कहना था कि दो महीने से अधिक समय हो गया मणिपुर में हिंसा शुरू हुए। हिंसा पर काबू नहीं पाया जा सका। वहीं महिलाओं के साथ ऐसी कु्ररता से मणिपुर ही नहीं पूरे देश में लोग इसकी निंदा कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News