नए दौर का नया इश्क! खुलेआम सड़कों पर बाइक में रोमांस बना ट्रेंड, जानिए नियमों का मजाक बनाने पर इसके लिए क्या है सजा

Romance in Bike Video: युवाओं का सड़कों पर खुलेआम इश्क का प्रदर्शन करना कई अप्रिय घटनाओं को बढ़ावा दे रहा। एक के बाद एक छोटे कस्बों से लेकर बड़े शहरों तक कई वीडियो सामने आए।

Update:2023-06-26 18:10 IST

Romance in Bike Video: हमने अक्सर सुना और देखा है कि एक बात के दो पहलू होते हैं। उसी आधुनिकता में सोशल मीडिया के भी दो पहलू दिख रहें- पहला अच्छा और साकारात्मक है लेकिन दूसरा जो अभद्र और दिखावा परोस रहा है। आज हम बात कर रहे दूसरे पहलू की, जो हमारे समाज के लिए अच्छा संदेश नहीं देता है। लखनऊ की गलियों से लेकर दिल्ली-गुरुग्राम की सड़कों तक रोमांस के कई वीडियो सामने आए हैं। खुलेआम स्टंट करते हुए कोई गले लगाए तो कोई किस करता वीडियो सामने आया।

लखनऊ में सामने आया था वीडियो

सबसे पहले वीडियो हमें लखनऊ का मिला। जिसमें एक लड़का अपनी गर्लफ्रैंड, जो कि नाबालिग है उसे चलती सड़कों में गले लगाए घूम रहा था। तहजीब के शहर लखनऊ की व्यस्ततम सड़कों में से एक सड़क पर खुलेआम गर्लफ्रैंड गले लगाए था। ये न केवल अभद्र था बल्कि अपने साथ साथ दूसरो के लिए रिस्की थी। स्कूटी जरा भी असंतुलित हो जाती को दोनों के साथ साथ अन्य लोग भी चोटिल हो जाते। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए हजरतगंज पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान विक्की शर्मा के रूप में हुई थी। पुलिस ने ही जानकारी दी थी कि स्कूटी पर जो लड़की थी वह नाबालिग है।

हरदोई में दिखी ईश्क की खुमारी

हाल में एक वीडियो हरदोई के एक कस्बे से भी आया। ये वीडियो हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र का थी, इस वीडियो में एक कपल बाइक पर रोमांस करता दिख रहा है। एक लड़के ने चलती बाइक में लड़को को गोद में बैठा रखा था। आप-पास से गुजर रहे लोग उसका वीडियो बना रहे थे, लेकिन फिर भी कोई लाज शर्म नहीं दिखी। हालांकि वीडियो वारयल होने के बाद एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

गाजियाबाद में भी नियमों का उल्लंघन

दिल्ली से सटे गाजियाबाद का 2-4 दिन पहले ही वीडियो वायरल हुआ था। दरअसल, वीडियो देर शाम का लग रहा था। इस वीडियो में गाड़ियों की हेडलाइट की रोशनी में दिखाई दे रहा है कि लड़का और लड़की बाइक में एक दूसरे को गले लगाए बैठे हैं। ये न केवल लोगों के सामने अपने इस तरह इश्क का प्रदर्शन कर रहे थे बल्कि किसी अप्रिय घटना को भी बुलावा दे रहे। इनका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस पर पुलिस ने दोनों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था।

क्या है इसका नियम

मालूम हो कि सड़को पर चलते समय इस तरह से इश्क का प्रदर्शन करने पर ने केवल जुर्माना लगेगा बल्कि जेल भी हो सकती है। नियमों के अनुसार एक हजार से लेकर 25 हजार तक का जुर्माना हो सकता है। वहीं, एक साल की जेल भी हो सकती है। सिग्रन तोड़ने या अनियमतिता करने पर पहली बार दो हजार का चालन होगा। यदि दूसरी बार ऐसा ही हुआ तो पांच हजार का चालान कटेगा।

Tags:    

Similar News