Etawah News: बी प्राक के गानों पर बेकाबू हुई भीड़, टूटी कुर्सियां, पुलिस ने संभाला मोर्चा

Etawah News: सिंगर ब्री प्राक ने 'एक बात बता दो तुम क्या हम पर मरते हो ' इसी के साथ-साथ 'तेरी मिट्टी में मिल जाऊं ' जैसे गाने गाकर लोगों को पंडाल में झूमने पर मजबूर कर दिया।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-01-07 12:29 IST
इटावा महोत्सव में सिंगर बी प्राक (सोशल मीडिया)

Etawah News: यूपी के इटावा में बी प्राक के शो के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और जमकर कुर्सियां टूटने लगी। इसी दरमियान बेकाबू भीड़ पर पुलिस ने काबू पाने की कोशिश की। लेकिन बेकाबू भीड़ उससे पहले ही कुर्सियों को तोड़ चुकी थी।

बी प्राक ने अपने गानों से पंडाल में बिखेरा जलवा

इटावा जिले में नुमाइश प्रदर्शनी को चलते लगभग एक महीना होने वाला है। यहां प्रदर्शनी में मौजूद पंडाल में रोजाना रंगा रंग कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं। लेकिन, इन कार्यक्रम से सबसे अलग कार्यक्रम शनिवार को देर शाम देखने को मिला जब सिंगर बी प्राक ने पंडाल में पहुंचकर अपने गानों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। यहां बी प्राक रात 8:00 बजे पंडाल में पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने 'एक बात बता दो तुम क्या हम पर मरते हो ' इसी के साथ-साथ 'तेरी मिट्टी में मिल जाऊं ' जैसे गाने गाकर लोगों को पंडाल में झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान पंडाल पूरा खचाखच भरा हुआ दिखाई दिया। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया।

बी प्राक के कार्यक्रम में बेकाबू हुई भीड़

नुमाइश प्रदर्शनी पंडाल में शाम 7:00 बजे से बी प्राक को लेकर शो होना था, लेकिन यहां पर भी पराग 8:00 बजे पहुंचे। उससे पहले लोग नुमाइश पंडाल में दोपहर से ही बी प्राक का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही बी प्राक मंच पर पहुंचे वैसे ही भीड़ बेकाबू हो गई। पंडाल खचाखच बड़ा हुआ दिखाई दिया और ऐसे में बी प्राक की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब होते हुए दिखाई दिए। लेकिन, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात होते हुए भी शो के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई। यहां भीड़ में जमकर कुर्सियों को तोड़ना शुरू कर दिया।हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार कोशिश करता रहा। आखिरकार बाद में प्रशासन ने भीड़ पर काबू पाया, लेकिन तब तक बेकाबू भी पंडाल में मौजूद कुर्सियों को तोड़ चुकी थी। हालात पर काबू पाने के लिए एसएसपी ने भी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। 

Tags:    

Similar News