Raebareli News: मंडलायुक्त रोशन जैकब (Roshan Jacob) ने सुनीं लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Raebareli News: आम लोगों की शिकायतों का निस्तारण हो, पीड़ित को दौड़ना न पड़े, इसके लिए योगी सरकार के बड़े अधिकारी खुद जिलों का चक्कर लगा रहे हैं।

Update:2023-07-18 17:56 IST

Raebareli News: आम लोगों की शिकायतों का निस्तारण हो, पीड़ित को दौड़ना न पड़े, इसके लिए योगी सरकार के बड़े अधिकारी खुद जिलों का चक्कर लगा रहे हैं। इसी कड़ी में लखनऊ मण्डल की मंडलायुक्त रोशन जैकब (IAS Roshan Jacob) ने आज रायबरेली में जनता दर्शन कार्यक्रम के तहत सैकड़ों फरियादियों को सुना।

सरकारी जमीनो पर कब्जे के मामले सामने आए

मंडलायुक्त की सुनवाई के दौरान पुलिस और राजस्व से जुड़े मामले बहुतायत में रहे। इस दौरान सरकारी जमीन पर कब्जों के मामले भी सामने आए हैं। आम लोगों की फरियाद सुनने पहुंचीं मंडलायुक्त रौशन जैकब(IAS Roshan Jacob) ने कहा कि इस कवायद का केवल इतना ही उद्देश्य है कि जिन लोगों की शिकायतों का निस्तारण ज़िले स्तर पर नहीं हो पाता है, उन्हें लखनऊ के चक्कर न लगाना पड़े। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान उनके ज़िले में ही हो जाये, इसलिए मंडलीय अधिकारी ज़िलों में जा रहे हैं। रोशन जैकब ने कहा कि इसी नज़रिए से वह भी रायबरेली आई हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान कई ऐसे मामले आए, जिनका त्वरित निस्तारण हुआ है। लेकिन कुछ मामलों में जांच की ज़रूरत है, जिसके लिए समीक्षा के बाद आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। वही मंडलायुक्त के आने पर रायबरेली से भारी संख्या में लोग अपनी-अपनी शिकायतें लेकर बचत भवन पहुंचे। लंबी लाइन लगाकर मंडलायुक्त रोशन जैकब से अपनी बात रखी। मंडलायुक्त ने फरियादियों से उनकी समस्या सुनते हुए त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस कार्यक्रम में रायबरेली जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News