Moradabad Video Viral: मोरादाबाद का अजीबो-गरीब वीडियो, बंदर और पुलिस की दोस्ती, थाना बना मंकी का ठिकाना
Moradabad Video Viral: पुलिस व बंदर की दोस्ती व चौकी को अपना ठिकाना बनाने की बंदर की करतूत को किसी ने वीडियो में क़ैद करके वायरल कर दिया।;
Monkey and UP Police Video Viral
Moradabad Video Viral: मुरादाबाद में एक अजीबो गरीब वीडियो वायरल, चोरी की जाँच करने गये दुर्गा की बंदर से हुई दोस्तीमुरादाबाद ।पिछले दिनों एक महिला ने दूसरी महिला पर पर्स चोरी करने का आरोप लगाया।पर जांच में पुलिस के द्वारा बंदर के पास से पर्स बरामद किया गया। पहले बंदर को बिस्कुट खिलाकर उप निरीक्षक ओम शुक्ला ने दोस्ती की । उसके लिए बंदर को बिस्कुट खिलाया।बंदर के साथ प्रेम बर्ताव के बीच पुलिस पर्स को अपने हाथ करने में कामयाब तो हुई। पर बंदर पुलिसकर्मी के गले ही पड़ गया। बंदर पुलिसकर्मी के पीछे पीछे चल कर पुलिस चौकी तक आ गया। अब उसने पुलिस चौकी को अपना नया ठिकाना बना लिया है।
पुलिस व बंदर की दोस्ती व चौकी को अपना ठिकाना बनाने की बंदर की करतूत को किसी ने वीडियो में क़ैद करके वायरल कर दिया। वायरल वीडियो। लोगों के बीच खूब देखा जा रहा है। मामला ज़िले के कटघर की रामपुर दोराहा पुलिस चौकी का है। जहां दरोग़ा ओम शुक्ला इंचार्ज हैं।शुक्ला कहते हे की जानवर कोई भी हो प्रेम का भूखा होता है।