Indian Army भारतीय सेना की भर्ती प्रक्रिया Army recruitment में अग्निपथ प्रवेश योजना
इस नए सिस्टम के तहत सेवा में आए सैनिकों को 'अग्निवीर' कहा जाएगा और सैनिक मात्र तीन वर्ष की नौकरी के बाद सेना से हट जाएंगे और वे सिविल सेक्टर की नौकरियों में ट्राई कर सकेंगे..;
Published By : Ramkrishna Vajpei
Update:2022-04-07 19:33 IST
Indian Army भारतीय सेना में भर्ती की प्रक्रिया में बहुत जल्द ही बड़ा बदलाव होने वाला है.. नरेंद्र मोदी सरकार इसके लिए 'अग्निपथ प्रवेश योजना' लाने वाली है.. इस नए सिस्टम के तहत सेवा में आए सैनिकों को 'अग्निवीर' कहा जाएगा और सैनिक मात्र तीन वर्ष की नौकरी के बाद सेना से हट जाएंगे और वे सिविल सेक्टर की नौकरियों में ट्राई कर सकेंगे.. बताया जा रहा है कि अब सरकार 3 वर्ष के लिए ही अग्निवीरों का चयन करेगी. इस दौरान उन्हें अलग-अलग क्षेत्रों की कठिन चुनौतियों से गुजरना होगा..