Kakori Case: आलमनगर का काकोरी कांड से क्या है कनेक्शन, जानिये DRM एस.के. सपरा की जुबानी

Kakori Case: एक खबर मीडिया में चल रही थी कि काकोरी कांड से जुड़ी स्मृतियों पर रेलवे का बुलडोजर चलेगा. जब newstrack ने रेलवे के जिम्मेदार अफसरों से बात की तो सच्चाई सामने आ गई;

Update:2022-04-08 20:34 IST

Kakori Case: ऐतिहासिक काकोरी कांड की स्मृतियों से जुड़ी एक खबर मीडिया में तेजी से चल रही थी कि काकोरी कांड से जुड़ी स्मृतियों पर रेलवे का बुलडोजर चलेगा. जब newstrack.com ने इस खबर से संबंधित रेलवे के जिम्मेदार अफसरों से बात की तो सच्चाई सामने आ गई है. दरअसल 9 मार्च 1925 को हुए काकोरी ट्रेन एक्शन के बारे में कहा जाता है कि हमारे क्रांतिकारी पंडित रामप्रसाद बिस्लिम, अशफाक उल्ला खां ने काकोरी स्टेशन से ही सहारनपुर पैसेंजर पर चढ़े थे। जैसे ही स्टेशन से ट्रेन थोड़ी आगे बढ़ी चैन पुलिंग करके उन्होंने अंग्रेजों के खजाने को लूट लिया था। आजादी की जंग लड़ रहे हमारे महान क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों की चूले हिला दी थी. इसके बाद अंग्रेज बौखला गए थे और करीब 2 साल बाद हमारे क्रांतिकारियों को फांसी पर लटका दिया गया था।

Tags:    

Similar News