Sharad Pawar: जब कैंसर को दे दी मात तो इन हालातों में कैसे मान लेंगे हार?

Sharad vs Ajit Pawar: वीडियो में देखिए महज 27 साल की उम्र में पहली बार विधानसभा पहुंचे शरद पवार आज राजनीति के कितने माहिर खिलाड़ी हैं...

Update:2023-07-06 11:43 IST

Sharad vs Ajit Pawar: एनसीपी चीफ शरद पवार आज अपनी की पार्टी में सबसे कमजोर दिख रहे हैं। उनके भतीजे अजित पवार ने उन्हें ही मात देकर पार्टी के 40 विधायकों को लेकर महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे की सरकार में उप मुख्यमंत्री बन गए। शरद पवार ऐसी शख्सियत हैं जो भले की पश्चिमी महाराष्ट्र तक सीमित हैं। लेकिन उनकी पहचान पूरे देश में है। उनकी बहुत बड़ी काबिलियत व्यक्तिगत समीकरण बनाने की है। चन्द्रशेखर, मनमोहन सिंह, लालू यादव, नरेंद्र मोदी, यहां तक कि उनके लंबे समय से प्रतिद्वंद्वी बाल ठाकरे से भी उनके बेहतरीन रिश्ते रहे हैं। पवार भले ही फिलवक्त अपने भतीजे अजित पवार और अपनी पार्टी के कुछ लोगों के हाथों शिकस्त खाए दिख रहे हों। लेकिन जिसने कैंसर तक से हार नहीं मानी। वह भला इन हालातों में कैसे हार मान लेगा? इस वीडियों में देखिए महज 27 साल की उम्र में पहली बार विधानसभा पहुंचे शरद पवार आज राजनीति के कितने माहिर खिलाड़ी हैं...

Tags:    

Similar News