Mani Ratnam Birthday Special मणि रत्नम दे रहे हैं रिटर्न गिफ्ट का सबसे बड़ा तोहफा, PS-1 Release soon
Mani Ratnam Birthday Special मणिरत्नम की नई फिल्म पीएस-1 जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने को तैयार है और उम्मीद है दर्शकों को सितंबर तक ये फिल्म देखने को मिल जाएगी
Mani Ratnam Birthday Special प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक मणिरत्नम का आज जन्मदिन है। हम आज आपको बताते हैं एक एमबीए पास लड़का जो मैनेजमेंट एडवाइजर का जॉब कर रहा था और जिसने लिखने के नाम पर अपने पिता को पत्र लिखने के अलावा कुछ नहीं लिखा था कैसे पटकथा लेखक और बड़ा फिल्मकार बन गया। जिसकी तूती उनके राज्य तमिलनाडु से निकलकर देश और दुनिया के मंच तक बोलती है। उनकी फिल्में टाइम्स टॉप 100 में सर्वकालीन सूची में स्थान पा चुकी हैं और अभी वह थके नहीं हैं जल्द ही उनकी नई फिल्म भी आने जा रही है।
जी हां मणिरत्नम की नई फिल्म पीएस-1 जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने को तैयार है और उम्मीद है दर्शकों को सितंबर तक ये फिल्म देखने को मिल जाएगी। इस फिल्म में मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की जबर्दस्त वापसी भी दर्शकों को देखने को मिलेगी। ये मेगा बजट फिल्म दो भागों में है जिसका पहला भाग रिलीज होने के लिए लगभग तैयार हो चुका है। ये फिल्म कल्कि के उपन्यास पोन्नियिन सेलवन पर आधारित है। जिसे तमिल के महानतम उपन्यासों में गिना जाता है. इसकी कहानी दसवीं सदी के चोल साम्राज्य पर आधारित है। ये फिल्म तमिल तेलुगु, हिन्दी, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हो ने जा रही है। फिल्म में विक्रम, जयम रवि, कार्थी, ऐश्वर्य राय आदि कलाकार नजर आएंगे।
आपको बता दें कि मणिरत्नम की ये फिल्म इतने बड़े बजट की है जिसमें दोनों बाहुबली फिल्में समा जाएंगी। इसके अलावा इस फिल्म को बनाने की कोशिश एमजीआर और कमल हासन भी कर चुके हैं लेकिन वह भी फिल्म बनाने की कोशिश में कामयाब नहीं हुए।
मणिरत्नम का पूरा नाम गोपाल रत्नम सुब्रमण्यम है। इनका जन्म तमिलनाडु के मदुरै में हुआ था। मणिरत्नम के पसंदीदा अभिनेता रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और अनिल कपूर बताए जाते हैं। वैसे इनके पसंदीदा गायक इलैयाराज और एआर रहमान हैं और मणिरत्नम ने 'रोजा' फिल्म तक इलैयाराजा के अलावा किसी और म्यूजिक डायरेक्टर के साथ काम नहीं किया था। के बालाचंदर, जो 'रोजा' के निर्माता थे, चाहते थे कि इलैयाराजा के बजाय एआर रहमान फिल्म के संगीत का निर्देशन करें। इसके कारण मणिरत्नम और इलैयाराजा के बीच विभाजन हो गया और तब से दोनों ने साथ काम करना बंद कर दिया है। मणिरत्नम की पत्नी सुहासिनी मणिरत्नम हैं और बेटा नंदन मणिरत्नम है। आपको बता दें कि सादगी पसंद मणिरत्नम न तो शराब पीते हैं और न ही धूम्रपान करते हैं।
मणिरत्नम को तमाम सम्मान प्राप्त हुए है जिनमें पदम श्री पुरस्कार (2002), युवा, बॉम्बे और गुरु जैसी फिल्मों के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार, रोजा, बॉम्बे, अंजलि और गीतांजलि के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार शामिल हैं।