Trending Video: ईरानी जेल में रहते नोबेल जीती मानवाधिकार योद्धा नरगिस, देखें वीडियो
Nargs Mohammadi Video: Y.FACTOR - ईरानी जेल में रहते नोबेल जीती मानवाधिकार योद्धा नरगिस |
Nargs Mohammadi Video: यह वीडियो दुनिया की उन महिलाओं को समर्पित है, जो दुनिया के किसी भी कोने में नारी स्वातंत्र्य के लिए, अपने अधिकारों के लिए, समानता के लिए लड़ रही हैं। हालाँकि नरगिस सफी-मोहम्मदी ने नारी स्वातंत्र्य की अपनी लड़ाई में यह साफ़ कर दिया है कि आत्मा संघर्ष करती है। सत्य परेशान होता है। पराजित नहीं होता है। नरगिस सफी के आत्मा के अजर अमर होने के संदेश को ऐसे भी समझा जा सकता है कि भले ही ईरान की जेलों ने उनकी काया को बुरी तरह ख़त्म कर दिया हो। पर उनकी जंग जारी है। इस बार का नोबेल पुरस्कार पाकर के उन्होंने न केवल यह साबित कर दिया है । बल्कि नोबेल पुरस्कार देने वालों ने भी यह साबित किया है कि युद्ध, जंग, लड़ाई और अपने अधिकारों के जद्दोजहद के लिए सिर्फ़ काया ही नहीं, आत्मा भी ज़रूरी है।
नरगिस सफी-मोहम्मदी दो दशकों से तेहरान की जेल में बंद हैं। तन्हा कोठरी की यातना के अलावा उन पर पचास कोड़े भी पड़े थे। अपने दोनों जुड़वा बच्चों को इस मां ने बीते आठ सालों में नही देखा। दोनों बच्चे अपने पिता के साथ पेरिस में शरणार्थी हैं। नरगिस की खमभरी उलझी लटें, लालित्यपूर्ण चेहरा, गंभीर, गहरी झील सी आंखें उनकी निडरता का प्रतीक हैं। वर्ना बलात्कार, हत्या, शारीरिक यंत्रणा के लिए बदनाम ईरानी कैदखानों में तो अंगों के साथ अभौतिक अंश भी बिखर जाता है।