Raebareli News: लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
Raebareli News: पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूट की वारदात करने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार कल लिया।;
Raebareli News: पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूट की वारदात करने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार कल लिया। दरअसल मामला सरेनी थाना क्षेत्र का है जहां लालगंज में स्थित v-mart में काम करने वाला कर्मचारी रौनक अपनी ड्यूटी समाप्त करके वापस घर आ रहा था। तभी रास्ते में बाइक सवार चार बदमाशों ने उसे रोक लिया और असलहे के दम पर उसकी मोटरसाइकिल, मोबाइल व जेब में रखे पैसे छीन कर मौके से फरार हो गए। पीड़ित रौनक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एक्शन में आई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस टीम की मदद से 24 घंटे के अंदर ही तीन लुटेरों अर्पित सिंह, आकाश सिंह व दीपक सिंह निवासी सरेनी थाना क्षेत्र को दबोच लिया।
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पकड़े गए लुटेरों के पास लूटी गई मोटरसाइकिल अवैध तमंचा व लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को बरामद कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। वहीं लूट के फरार चौथे आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही चौथे आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। महिपाल पाठक सीओ लालगंज ने बताया की रौनक कुमार जो लालगंज में विमार्ट में नौकरी करते थे अपने घर जा रहे थे। आरोपियों ने मूसापुर रास्ते में असलहा लगाकर मोटरसाइकिल और नगदी लूट लिया जिसकी सूचना सरेनी पुलिस को दी गई। सरेनी पुलिस तत्काल में एक्शन में आते ही ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है।