प्रयागराज के तरबूज और उनकी खूबियां, माधुरी का बाजार है गर्म, सबको है पसंद
गर्मी से बचने के लिए लोग माधुरी तरबूज के साथ साथ काले हिरमिनजी तरबूज और खरबूज़ों की जम कर खरीदारी कर इस मौसमी फल का लुत्फ उठा रहे हैं।;
Prayagraj Summer Fruit गर्मी के मौसम में लोगों को सबसे ज़्यादा पसंद आने वाला तरबूज इन दिनों प्रयागराज के बाजारों में खासी धूम मचाये है। खास बात ये है कि कछार में पैदा होने वाला तरबूज अपनी लाली और मिठास के बल पर लोगों के दिलो पर राज कर रहा है। वही गर्मी के दिनों में माधुरी तरबूज़ भी लोगों के शरीर में पानी से होने वाली कमी को पूरा करता है। प्रयागराज में चूंकि इन दिनों गर्मी अपने शबाब पर है ऐसे में तरबूज़ की डिमांड बढ़ गई है। इस बार माधुरी और हिरमिन्जी नस्ल के तरबूज की बढ़ी फसल को देख़ कर तरबूज की पैदावार करने वाले किसान भी कॉफ़ी खुश हैं।
माधुरी तरबूज की डिमांड इन दिनों काफी बढ़ गई है लोग माधुरी की सिर्फ लाली ही नहीं उसकी मिठास को खूब पसन्द कर रहे हैं। गर्मी से बचने के लिए लोग माधुरी तरबूज के साथ साथ काले हिरमिनजी तरबूज और खरबूज़ों की जम कर खरीदारी कर इस मौसमी फल का लुत्फ उठा रहे हैं।