Raebareli: परंपरा के नाम पर बेजूबान जानवर के साथ क्रूरता, घोड़े को जमीन पर लेटा उसके ऊपर डांस करने का देखें ये वायरल वीडियो
Raebareli News: रायबरेली में परंपरा के नाम पर पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। यहां घोड़े को जबरदस्ती ज़मीन पर लेटा कर उस पर डांस करने का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Report : Narendra Singh
Update:2022-08-20 11:29 IST
Rae Bareli News: रायबरेली में परंपरा के नाम पर पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। यहां घोड़े को जबरदस्ती ज़मीन पर लेटा कर उस पर डांस करने का वीडियो वायरल हुआ है। खास बात यह कि यह सारा कारनामा पुलिस अपनी देखरेख में करवा रही है। यह वायरल वीडियो सरेनी थाना इलाके के रावतपुर कलां गांव का है। यहां जन्माष्टमी के अवसर पर मेला लगता है।
इस दौरान घोड़ों की रेस भी होती है। उन्ही रेस वाले घोड़ों में से एक को ज़मीन पर ज़बरदस्ती लेटा कर एक व्यक्ति उसके पेट पर कूद कूद कर डांस कर रहा है। इस दौरान घोड़े के मालिक ने उसका मुहं बड़ी बेरहमी से दबा रखा है। बताया जा रहा है कि यह आयोजन दंगल कमेटी पिछले कई वर्षों से कराती आ रही है जिसका मुख्य आकर्षण दंगल होता है।