Bal Pustahar Corruption: गरीब बच्चों के निवाले पर ‘डकैती’, बाजार में ‘बेचा’ गया आंगनबाड़ी केंद्र का बाल पुष्टाहार!

Bal Pustahar Corruption: गरीब बच्चों के निवाले पर ‘डकैती’, बाजार में ‘बेचा’ गया आंगनबाड़ी केंद्र का बाल पुष्टाहार!

Update:2023-07-25 15:37 IST

Bal Pustahar Corruption: कुपोषण को खत्म करने के लिए दिए जाने वाला बाल पुष्टाहार कालाबाजारी करने वालों का 'पोषण' कर रहा है। गरीब बच्चों और गर्भवती महिलाओं को निशुल्क दिए जाने वाला बाल पुष्टाहार भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गया है। इसका ताज़ा मामला महोबा के पनवाड़ी ब्लॉक कस्बा से सामने आया है। जहां बाल पुष्टाहार 'बिकता' हुआ पाया गया।

आंगनबाड़ी केंद्र का दलिया 'खरीदकर' ला रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा

उत्तर प्रदेश सरकार कुपोषण को खत्म करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में मासूम बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार दे रही है। महोबा में यह पुष्टाहार खुलेआम कालाबाजारी का शिकार हो रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र से खुलेआम महिलाओं को मिलने वाला दलिया और रिफाइंड तेल बेचने का मामला सामने आया है। पुष्टाहार की दलिया ‘खरीदकर’ बाजार ले जा रहे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसकी बाइक पर लदी बोरी खोली गई तो उसमें से पुष्टाहार का राशन मिला।
असल में और अधिक विभत्स है पुष्टाहार वितरण की तस्वीर

यह वीडियो जनपद में सिर्फ बानगी है, असल तस्वीर यह है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में खुलेआम पुष्टाहार की कालाबाजारी का खेल अपने चरम पर है। कुछ जगहों पर केंद्र में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्री इसमें शामिल हैं और खुलेआम मासूम बच्चे और गर्भवती महिलाओं का निवाला बाजार में बेचा जा रहा है। कई जनपदों से अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं।

छह वर्ष तक बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए दिया है पुष्टाहार

उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा कुपोषण को मिटाने की है। लेकिन सरकारी नुमाइंदे ही सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं। महोबा जनपद के पनवाड़ी ब्लॉक कस्बा क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाला पुष्टाहार बाजारों में बेचा गया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री की जिम्मेदारी इस आहार को जरूरतमंदों तक पहुंचाने की होती है, लेकिन यहां ठीक इसका उल्टा हो रहा है। कुपोषण रोकने के लिए गर्भवती महिलाओं को रिफाइंड तेल के अलावा गेहूं का दलिया दिया जाता है। नन्हे बच्चों के पौष्टिक आहार का सामान आंगनबाड़ी केंद्र में आता है। सरकारी आंकड़ों में हेरफेर कर इस दलिया और रिफाइंड तेल को बाजार में बेचने का खेल चल रहा है। जरूरतमंदों को ये सामान समुचित ढंग से नहीं पहुंच पा रहा है।

ग्रामीणों ने दलिया और रिफाइंड किया बरामद

पनवाड़ी कस्बे में पावर हाउस स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से दलिया खरीदकर जा रहे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसके पास से बड़ी मात्रा में आंगनबाड़ी केंद्र का दलिया और रिफाइंड तेल के पैकेट बरामद हुए हैं। जिसका वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने वायरल कर दिया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि आंगनबाड़ी में तैनात कार्यकत्री द्वारा गरीब बच्चों और गर्भवती महिलाओं के हक का निवाला बाजार में बेचकर पैसा बनाया जा रहा हैं। जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लग रही, या वो जानबूझकर आंखें बंद किए हुए हैं।

ये मामला सामने आने के बाद कोई भी अधिकारी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। वहीं जानकार बताते हैं कि यह सिर्फ बानगी है। पूरे जनपद में जगह-जगह संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही हैं, लेकिन इसपर कोई कार्रवाई नहीं होती है।

Tags:    

Similar News