Saadatganj Masani Devi: श्मशान में मौजूद मसानी माँ का प्राचीन मंदिर, करें दर्शन

मातादीन रोड स्थित इस ऐतिहासिक मंदिर में नवरात्र पर्व पर सुबह से लेकर देर रात्रि तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। घनी आबादी के बावजूद यहां आने वालों को कष्ट का आभास नहीं होता।

Published By :  Ramkrishna Vajpei
Update: 2022-04-07 14:22 GMT

Saadatganj Masani Devi: लखनऊ के सआदतगंज में मौजूद है मां मसानी देवी का प्राचीन मंदिर । मातादीन रोड स्थित इस ऐतिहासिक मंदिर में नवरात्र पर्व पर सुबह से लेकर देर रात्रि तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। घनी आबादी के बावजूद यहां आने वालों को कष्ट का आभास नहीं होता। कहते है कि पहले यहां पर श्मशान हुआ करता था । एक समय इधर से कुछ लोग मशानी माँ कि प्रतिमा को लेकर जा रहे थे , कहा जाता है कि यहां पर आने के बाद प्रतिमा आगे नहीं बड़ी तब लोगों ने पूरी श्रद्धा के साथ माँ कि मूर्ति को यहां स्थापित कर दिया । श्मशान में स्थापित होने के कारण ही माँ का नाम मशानी देवी पड़ा । आज न्यूज़ ट्रैक लेकर आया आपको इस प्राचीन मंदिर में आइए आप को भी इस मंदिर के दर्शन कराते है ।

Tags:    

Similar News