कूदी पहाड़ से लड़कियां: वीडियो में देखें नीचे क्या हुआ, मम्मी कसम रोंगटे खड़े हो जाएँगे

girls jumping mountain: कूदी पहाड़ से लड़कियां: सोशल मीडिया प्लेटफार्म इन्स्टाग्राम पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कुछ लड़कियां ऊंचे पहाड़ बिना किसी डर के कई फीट नीचे छलांग लगा रही हैं।;

Newstrack :  Network
Update:2022-05-27 07:21 IST

कूदी पहाड़ से लड़कियां: Photo - Social Media

girls jumping video: जिंदगी में एडवेंचर (adventure in life) किसको नहीं पसंद है? सभी लोग जिंदगी को एन्जॉय करना चाहते हैं। अंतर बस इतना है कि सबका तरीका अलग-अलग होता है। कई लोगों को देश-विदेश में घूमने के साथ साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्रिप (Adventure Sports Trip) करना भी काफी पसंद होता है।

लड़कियों कई फीट नीचे छलांग लगाया

सोशल मीडिया प्लेटफार्म इन्स्टाग्राम पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कुछ लड़कियां ऊंचे पहाड़ से बिना किसी डर के कई फीट नीचे छलांग लगा रही हैं। सामान्य इंसान यह देखकर हैरत में पड़ जायेगा। यह देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जायेंगे।

बोरियत दूर करने के लिए एडवेंचर एक्टिविटीज जरुरी

अक्सर जब हम अपनी लाइफ में बोरियत महसूस करने लगते हैं तब हम कुछ नया करना चाहते हैं। ऐसा ही कुछ सोचकर इन लड़कियों ने भी एडवेंचर एक्टिविटीज (Adventure Activities) करके अपने आप को फ्रेश महसूस किया होगा।

जिंदगी का ऐसा अनुभव जो कभी न भूले

लेकिन आपको बता दें कि ये एक्टिविटीज हमारे जीवन के लिए कुछ समय के लिए ही सही, लेकिन उत्साह (Excitement) और जोश (Energy) से भर देती हैं और आप उस अनुभव को भुला नहीं पाते हैं।

Tags:    

Similar News