Dance Video: लड़की ने किया मां बाप संग जबरदस्त डांस, वीडियो देख कर आपका भी मन झूम उठेगा

Dance Video Viral: वीडियो में लड़की अपने माता पिता के साथ शानदार डांस मूव कर रही है। तीनों ने वीडियो में एक जैसे रंग के कपडे पहने हैं, पुरे कोर्डिनेशन के साथ डांस कर रहे हैं।;

Written By :  Anjali Soni
Update:2022-10-21 19:52 IST

Dance video viral(Video-social media)

Dance Video Viral: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई ना कोई अतरंगी वीडियो वायरल होते ही रहते हैं। कभी फनी वीडियो तो कभी इमोशनल वीडियो या फिर टैलेंट के वीडियो यूजर्स ऐसे वीडियो देखना बेहद पसंद करते हैं। खासकर परिवार से जुड़े हुए वीडियो देखना सभी पसंद करते हैं। क्योंकि उन्हें हम अपनी लाइफ से भी रिलेट कर सकते हैं। यह वीडियो कभी फनी होते हैं तो कभी इमोशनल और कभी डांस के वीडियो, सोशल मीडिया पर एक फैमिली डांस वीडियो आग लगा रहा है। वह तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर लड़की और उसके परिवार का डांस वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। माता पिता संग किया जबरदस्त डांस स्टेप्स

वीडियो में लड़की अपने माता पिता के साथ शानदार डांस मूव कर रही है। तीनों ने वीडियो में एक जैसे रंग के कपडे पहने हैं ,पुरे कोर्डिनेशन के साथ डांस कर रहे हैं। तीनों में से एक का भी डांस खराब नहीं है और तीनों एक दम मैचिंग डांस स्टेप कर रहे हैं। बेटी और माता पिता फुल एनर्जी के साथ डांस कर रहे हैं। साथ में शानदार एक्सप्रेशन भी दे रहे हैं और चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान भी है। इनका डांस देख कर तो किसी का भी नाचने का मन कर सकता है।

यूजर्स को बेहद पसंद आया वीडियो

इस अमेजिंग डांस के वीडियो को खुद _model only_ ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा बेटी,पापा और मम्मी और वीडियो को पोस्ट कर उसमें लिखा हर लड़की को ऐसी परिवार की जरूरत है। वीडियो पर अब तक लाखों लाइक्स आए है। वीडियो पर यूजर्स अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा यह बहुत ज्यादा लकी है इसे अपने परिवार से पूरी वाइब मिल रही है। दूसरे यूजर ने लिखा मम्मी और बेटी का तो पता ही नहीं चल रहा है। दोनों एक दूसरे की बहने लग रही है।

Tags:    

Similar News