Sultanpur News: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा इलाका, दो किसानों की हत्या, मौके पर जिले के आलाधिकारी मौजूद
Sultanpur News: सुल्तानपुर के अखंडनगर थाना अंतर्गत मरूई कृष्णदासपुर गांव में सोमवार देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से सनसनी फैल गई। खेत की सिंचाई कर रहे दो किसानो को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया।
Sultanpur News: सुल्तानपुर के अखंडनगर थाना अंतर्गत मरूई कृष्णदासपुर गांव में सोमवार देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से सनसनी फैल गई। खेत की सिंचाई कर रहे दो किसानो को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। ग्रामीण दोनों को सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
जमीनी विवाद की बात आ रही सामने
घटना की सूचना पर एसपी सोमेन वर्मा व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल किया है। घटना की वजह पुरानी रंजिश जमीनी विवाद बताई जा रही है, ऐसा शुरुआती जांच में सामने आया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
अखंडनगर थाना क्षेत्र के मरूई कृष्णदासपुर गांव की घटना
ये पूरी घटना रात 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है। थाना क्षेत्र के मरूई कृष्णदासपुर किसान धर्मराज मौर्य और विजय कुमार राजभर की गोली मारकर हत्या हुई है। बताया जा रहा है कि रोज़ की तरह दोनों घर से खाना खा कर रात में खेत पर पहुंचे और सिंचाई कर रहे थे। तभी बदमाश वहां पहुंचे और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।
गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण अपने-अपने घरों से निकल कर खेत की ओर दौड़े। लेकिन जब तक गांव वाले पहुंचते बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले थे। ग्रामीणों ने सूचना थाने व एम्बुलेंस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस से दोनों किसानो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंडनगर पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने किसान धर्मराज मौर्य और विजय कुमार को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दोनों किसान के शव को पोस्टमार्टम में भेजा
अस्पताल में किसानों के परिवार वाले मौजूद थे, डॉक्टर के मृत घोषित करते ही परिवारीजन में कोहराम मच गया। वही दोनों किसानो की मौत से रात में ही गांव में स्थिति तनाव पूर्ण हो गई। स्थिति को देखते हुए कई थानो की फोर्स बुलाई गई। स्वयं एसपी सोमेन वर्मा, एएसपी विपुल श्रीवास्तव और सीओ कादीपुर शिवम मिश्रा मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वॉयड को बुलाया गया। पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम में भेजा है। फिलहाल आई जी रेंज भी घटना स्थल का मुआयना कर रहे हैं खबर लिखे जाने तक जांच जारी है।