UP Education Minister Yogendra Upadhyay ने अवध गर्ल्स की मेधावी छात्राओं को बांटे टैब मोबाइल

यूपी के उच्च शिक्षा विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किये.. बता दें, 100 दिन में 9 लाख मोबाइल वितरण का यूपी सरकार का लक्ष्य है।;

Published By :  Ramkrishna Vajpei
Update:2022-04-12 19:05 IST

लखनऊ: राजधानी के अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कॉलेज की छात्राओं को टैबलेट और स्मार्ट फ़ोन वितरण किये... इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं... यहां छात्राओं को शिक्षा के साथ ही संस्कार भी मिलता है... यहां बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ अभियान साकार हो रहा है...

हमारे बच्चे शिक्षा के कारण समझदार हो रहे हैं... प्रदेश के 9 लाख छात्र-छात्राओं को 100 दिन में स्मार्टफोन और टैबलेट सरकार की ओर से दिए जाएंगे.... यह सब पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के कारण संभव हुआ है... देश आगे बढ़ रहा है...पढ़ेंगी बेटियां तभी बढ़ेंगी बेटियां... स्मार्टफोन और टैबलेट छात्र-छात्राओं करियर में मददगार होंगे...

उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जहाँ भी अंधकार है वहाँ शिक्षा से प्रकाश हो। जिसकी शुरूवात अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज से होगी

उन्होंने राजनीति को लेकर कहा कि अगर राजनीति विचारों के आधार पर नहीं होगी तो राजनीति अपवित्र होगी जिसकी ग़लत कहावतें बनती हैं... भारतीय जनता पार्टी की राजनीति वैचारिक आधार की पार्टी है जो पंडित दिन दयाल उपाध्याय के विचारों को आगे ले जाती दिख रही है... पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने कहा था कि राजनीति सेवा का माध्यम बने और सेवा परिवर्तन का मार्ग बने जिसको ले कर आज हम आप लोगों के समक्ष योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सेवा करने आए हैं

यूपी के उच्च शिक्षा विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किये.. बता दें, 100 दिन में 9 लाख मोबाइल वितरण का यूपी सरकार का लक्ष्य है। टेबलेट मिलने के बाद बच्चों में खुशी की लहर देखने को मिली...

प्रत्यूषराज त्रिपाठी की रिपोर्ट के साथ आवाज- आकांक्षा मिश्रा की

Tags:    

Similar News