जब अचानक इंसान के सामने आ गई लोमड़ी, देखें हैरान करने वाला वीडियो
संसार विचित्र प्राणियों से भरा पड़ा है और जब बात आती है इंसानों को समझने की तो कुछ जानवर ज्यादा ही रुची ..;
नई दिल्लीः संसार विचित्र प्राणियों से भरा पड़ा है और जब बात आती है इंसानों को समझने की तो कुछ जानवर ज्यादा ही रुची दिखाते हैं। नए जीवों को जानने की इच्छा सबको होती है पर क्या होगा जब एक लोमड़ी में इंसानों को जानने कि इच्छा हो। एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसे देख आप भी हैरत में पड़ जाएंगे।
क्या है इस वीडियो में:
इस वीडियो में बर्फीले प्रदेश की एक लोमड़ी इंसान के पास आती हुई दिख रही है। वह आदमी के पास आती है और उसके जूतों को सूंघते हुए उस इंसान को जानने का प्रयास कर रही है। आप साफ देख सकते है कि किस तरह से यह लोमड़ी बार-बार उसके पास आती है सूंघती है और फिर भागने लगती है। लोमड़ी की यह हरकत देख कर वह इंसान खूब हंसता है।
लोगों की प्रतिक्रियाः
एक यूजर ने इस वीडियो को लाइक कर लिखा कि, यह वाक्यी में बहुत ही आश्चर्यजनक है कितना सुंदर जानवर है। वहीं एक ने लिखा कि, लोमड़ी और इंसान का यह प्यार देख कर मेरा दिल भर गया।
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला:
साइंस इज अमेजिंग नाम के अकाउंट से शेयर किया गया यह वीडियो एक फोटोग्राफर का है जिसकी मुलाकात अंटारक्टिका के एक लोमड़ी से होती है। यह फोटोग्राफर तस्वीरों के लिए आर्कटिक के बर्फीले वादियों में एक लोमड़ी से मिलता है। हैरानी की बात यह है कि उस आदमी को जानने के लिए लोमड़ी बहुत ही उत्सुक है। लोमड़ी बार-बार उसके जूतों के पास आती है और सूंघती है। वह आदमी हंसते हुए लोमड़ी को पुचकार रहा है।
लाखों लोगों ने किया पसंदः
आप को बताते चले कि इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है। अब तक इस वीडियों को लाखों लोगों ने देख लिया है। और हजारों लोगों ने पसंद किया है। इसांन और लोमड़ी की इस प्यारी सी नोकझोक भारी वीडियों को लोग खूब शेयर कर रहे हैं। लोगों का मजेदार कमेंट जारी है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।