Ballia News: नवजात शिशु पर पूजा के दौरान पुजारी द्वारा गर्म दूध का लेप लगाने का वीडियो हुआ वायरल, मचा हड़कंप

Ballia News: नवजात शिशु पर पूजा के दौरान पुजारी द्वारा गर्म दूध का लेप लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर पुलिस का कहना है कि कोई शिकायतकर्ता आएगा तो वैधानिक कार्यवाई की जायेगी।;

Update:2023-06-29 13:27 IST

Ballia News: नवजात शिशु पर पूजा के दौरान पुजारी द्वारा गर्म दूध का लेप लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर पुलिस का कहना है कि कोई शिकायतकर्ता आएगा तो वैधानिक कार्यवाई की जायेगी।

जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक नवजात शिशु के शरीर पर एक पुजारी द्वारा आग पर कराहे में रखे गर्म दूध का लेप लगाते हुए दिखाई दे रहा है। यह वायरल वीडियो 26 जून का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार 26 जून को बलिया के नरही थाना क्षेत्र के श्रवणपुर सुरही में एक जाति विशेष द्वारा काशीदास बाबा की पूजा की जा रही थी और उस पूजा में कई गाँवों के अलावा गाजीपुर जिले के भी लोग आये हुए थे। इसी पूजा में बनारस के चोलापुर से एक पुजारी अनिल भगत भी आये थे।

अनिल भगत पूजा के दौरान नवजात शिशु पर वहीं आग पर कराह में रखा गर्म दूध का लेप लगा रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को पुलिस उपाधीक्षक बलिया अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई गई है। वीडियो श्रवणपुर का नहीं बल्कि नरही थाना क्षेत्र के सुरही गाँव का है। यहाँ पर काशीदास बाबा की पूजा परंपरागत रूप से की जाती है लेकिन ऐसा कोई प्रकरण सामने नहीं आया है कि नवजात शिशु के शरीर पर गर्म दूध का लेप किया जा रहा है। इसमें न तो कोई शिकायतकर्ता आया है और न कोई सूचना देने वाला सामने आया है। अगर कोई पीड़ित या सूचना देने वाला आता है तो उसके अनुरूप वैधानिक कार्यवाई कि जायेगी। आप को बता दें कि काशीदास बाबा की पूजा हर साल अलग अलग गाँवों में अलग अलग समय पर की जाती है जिसमें एक विशेष जाति के हजारों लोग शामिल होते हैं और पुरे विधि विधान ने काशीदास बाबा की पूजा करते हैं।

Tags:    

Similar News