Raebareli News: वायरल हुआ वीडियो, प्रशासनिक लापरवाही की खुली पोल

Raebareli News: वीडियो में सदर तहसील कर्मी एक जर्जर कॉलोनी के निवासियों को आधी रात में भीगते हुए बाहर निकाल रहे हैं।

Update:2023-07-01 12:29 IST

Raebareli News: रायबरेली में एक वायरल वीडियो प्रशासनिक लापरवाही की दास्तां बयां कर रहा है। वीडियो में सदर तहसील कर्मी एक जर्जर कॉलोनी के निवासियों को आधी रात में भीगते हुए बाहर निकाल रहे हैं। दरअसल यह कॉलोनी डूडा ने काफी पहले बनवाई थी और अब टेक्निकल जांच के बाद जर्जर घोषित है। रेहड़ी पटरी वालों की इस कॉलोनी को तुरंत गिराकर यहां रह रहे परिवारों को पुनर्वासित करना था। जिला प्रशासन पूरे साल इन परिवारों के पुनर्वास की योजना बनाता रहा, लेकिन अमल नहीं किया। नतीजे के तौर पर जब तेज बारिश से पूरा शहर जलमग्न हुआ तो प्रशासन को इस जर्जर जानलेवा कॉलोनी की याद आई। भारी बारिश के बीच आधी रात को प्रशासनिक अधिकारी यहां पहुंचे और यहां रह रहे परिवारों को निकाल कर ट्रांजिट हॉस्टल पहुंचाया। समझना मुश्किल नहीं कि भीग रहे कर्मचारियों ने जल्दी जल्दी में इन गरीबों की गृहस्थी निकालने का समय तो बिल्कुल न दिया होगा।

Tags:    

Similar News