T20 World CUP 2021: दो मैचों में हार के बाद टीम इंडिया कैसे पहुंच सकती हैं सेमीफाइनल में जानें
नतीजतन, भारत को अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान, नामीबिया, स्कॉटलैंड को बड़े अंतर से हराना होगा क्योंकि टीम इंडिया को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड टीम से बड़ी हार झेलनी पड़ी है।
T20 World CUP 2021: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 में सुपर 12 के मुकाबले चल रहे हैं। भारत ने सुपर 12 (india vs new zealand world cup t20) में अबतक दो मुकाबले खेले हैं। इन दोनों ही मैचों में भारतीय टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। जिसमें भारत को दोनों मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा है। सुपर 12 के पहले मुकाबले में भारत को पाकिस्तान से 10 विकेटों से हार मिली। जिसके बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सुपर 12 के दूसरे मैच में जीत की उम्मीद लगाए भारतीयों को टीम इंडिया (Team India) ने एक बार फिर निराश किया। और न्यूज़ीलैंड से भारत को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही भारत ग्रुप 2 के प्वाइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर पहुंच चुका है।
नतीजतन, भारत को अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान, नामीबिया, स्कॉटलैंड को बड़े अंतर से हराना होगा क्योंकि टीम इंडिया को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड टीम से बड़ी हार झेलनी पड़ी है। जिसके कारण टीम इंडिया का नेट रनरेट प्वाइंट टेबल में काफी नीचे जा चुका है। इसके साथ ही अफगानिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले मैच में अफगानिस्तान अगर जीत हासिल करता है। तो भारत की संभावनाएं सेमीफाइनल में पहुंचने की बन सकती हैं।
टीम इंडिया का सुपर 12 का अगला मुकाबला 3 नवंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ अबूधाबी में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम सुपर 12 का चौथा मैच 5 नवबंर को स्कॉटलैंड से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेलेगी। वहीं आखिरी सुपर 12 का मुकाबला 8 नवंबर को नामीबिया से खेलेगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का मुख्य कारण
न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में भारत को जिस प्रकार हार का सामना करना पड़ा है। उसको लेकर क्रिकेट के दिग्गज और एक्सपर्ट अपनी अलग अलग राय दे रहे हैं। क्रिकेट के एक्सपर्ट के मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का पहला कारण रोहित और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी को तोड़ना था। जिसके लिए विराट कोहली (Virat Kohli) का तीन नबंर पर बैंटिग पर न उतरना रहा है, ये हार का मुख्य कारण माना जा रहा है।