India VS Pakistan T20 Highlights: महामुकाबले में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया, फेल हुई भारत की गेंदबाजी

आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में क्रिकेट प्रेमियों का महामुकाबले का इंतजार बस कुछ ही देर में खत्म होने वाला है। भारत अपने टी20 विश्वकप के अभियान की शुरुआत सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी पाकिस्तान टीम से खेला जाएगा।

Newstrack :  Network
Written By :  Divyanshu Rao
Update: 2021-10-24 12:06 GMT

भारत के कप्तान कोहली और पाक टीम के कप्तान बाबर आजम (फोटो:न्यज़ट्रैक)

India VS Pakistan T20 Live Score: भारत- पाकिस्तान के बीच घमासान का लाइव अपडेट (India vs Pakistan Live Score) दिल की धड़कनें बढ़ा देना वाला मुकाबला (India-Pakistan blockbuster match) भारत पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबलों में सबसे बड़ा मुकाबला (T20 World Cup match live updates) आज हो रहा है। भारत पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों में जीत हासिल करने से उत्साह से लबरेज है। उधर पाकिस्तान की टीम भी ICC Champions Trophy 2017 की जीत से खुद को मजबूत दावेदार मान रही है। प्रस्तुत हैं लाइव अपडेट

                         Live Update                                                 

Live Update- पाकिस्तान ने भारत को करारी मात दी। पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 79 रनों का पारी खेली, वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 68 रन बनाकर नाबाद रहे। 

Live Update- पाकिस्तान ने 17 ओवर में बिना किसी नुकसान के 135 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान को 18 गेंदो पर 17 रनों की जरूरत है मैच जीतने के लिए। 

Live Update- पाकिस्तान ने 16 ओवर में बिना विकेट गंवाए 128 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान टीम को 24 गेंदों पर 24 रनों की जरूरत है।

Live Update- पाकिस्तान का स्कोर 15 ओवर में बिना किसी नुकसान के 121 रन है। पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 56 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं कप्तान बाबर आजम 62 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं।

Live Update- पाकिस्तान का स्कोर 14 ओवर में बिना किसी नुकसान के 112 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 61 रन बनाकर खेल रहे हैं। पाकिस्तान के दूसरे सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 48 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Live Update- पाकिस्तान का स्कोर 13 ओवर बिना किसी नुकसान के 101 रन बनाए हैं। बाबर आजम ने अर्धशतक लगाया। बाबर आजम 41 गेंदों पर 52 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Live Update-  पाकिस्तान का स्कोर हर ओवरों में लगातार निरंतर बढ़ता हुआ। पाकिस्तान टीम ने 12 ओवर में बिना किसी नुकसान के 85 रन बना लिए हैं। 

Live Update- पाकिस्तान ने 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के 80 रन बनाए। पाक टीम के कप्तान बाबर आजम 43 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं।

Live Update- पाकिस्तान ने 10 ओवर में बिना किसी नुकसान पर 71 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। वही दूसरे ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 35 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Live Update- पाकिस्तान ने 9 ओवर में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए बिना कोई विकेट खोए 62 रन बना लिए हैं। 

Live Update- पाकिस्तान ने आठ ओवर में बिना किसी नुकसान 52 रन बनाए हैं। पाक का स्कोर 8 ओवर में 52-0 रन है। 

Live Update- पाकिस्तान ने 7 ओवर में बिना किसी नुकसान के 46 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 27 रन बनाकर खेल रहे ैहैं। वहीं दूसरे छोर पर कप्तान बाबर आजम 18 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Live Update- पाकिस्तान टीम ने पॉवर प्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 43 रन बनाए हैं। पाकिस्ता का स्कोर 6 ओवर में 43-0 रन है। 

Live Update- पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों की अच्छी शुरुआत, पांच ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 35-0 रन बनाए हैं। मोहम्मद रिजवान 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। दूसरे छोर पर कप्तान बाबर आजम 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Live Update- पाकिस्तान ने चार ओवर में 24 रन बनाए हैं। चौथा ओवर में पाकिस्तान को सिर्फ दो रन वरुण चक्रवर्ती ने दिए। 

Live Update- पाकिस्तान ने तीन ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 22 रन बनाए हैं। बाबर आजम 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं दूसरे छोर पर मोहम्मद रिजवान 14 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं।

Live Update-  पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने अच्छी शुरुआत की है। रिजवान ने 9 गेंदों पर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। पाकिस्तान का स्कोर 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 18-0 रन है।

Live Update- पाकिस्तान ने पहले ओवर में सधी शुरुआत की है। पाकिस्तान ने पहले ओवर में 10 रन बनाए हैं। पाक टीम का स्कोर 1 ओवर में 10-0 रन है।

Live Update-  भारत ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए हैं। भारत की ओर से सबसे अधिक रन विराट कोहली ने 57 रन बनाए। कोहली के 57 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 152 रनों लक्ष्य दिया। अब पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 152 रन बनाने होंगे।

Live Update- भारत का 7वां विकेट गिरा। हार्दिक पांड्या 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत का स्कोर 19.3 ओवर में 146-7 रन है। 

Live Update- भारत ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 140 रन बना लिए हैं। भारत का स्कोर 19 ओवर में 144-6 रन है।

Live Update- भारत का पांचवा विकेट गिरा, रविंद्र जडेजा 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 

Live Update- कप्तान कोहली ने धमाकेदार अर्धशतक जड़ा है। कोहली  46 गेंदो पर 54 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत का स्कोर 17.2 ओवर में चार विकेट पर 120-4 रन है। 

Live Update- टीम इंडिया ने 17 ओवर में चार विकेट पर 114-4 रन बनाए हैं

Live Update- कोहली ने धमाकेदार पारी की शुरुआत की। भारत ने 16 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 110-4 रन बनाए हैं। 

Live Update-  कोहली ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में टीम इंडिया के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया। भारत का स्कोर 15 ओवर में चार विकेट पर 100-4 रन है। कोहली 37 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Live Update- भारत ने 14 ओवर में चार विकेट पर 96-4 रन बना लिए हैं। कप्तान विराट कोहली 33 गेंदों पर 35 रन बनाकर क्रीज पर जमें हैं। 

Live Update- टीम इंडिया का चौथा विकेट गिरा। ऋषभ पंत 39 रन बनाकर आउट हो गए हैं। पंत को शाबाद अहमद ने आउट किया। भारत का स्कोर 13 ओवर में चार विकेट पर 87-4 रन है। 

Live Update-  भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनाया आक्रामक रूख। 12वें ओवर में पंत ने हसन अली को 2 छक्के जड़े। टीम इंडिया ने 12वें ओवर में 15 रन बनाए। पंत 37 रन बनाकर खेल क्रीज पर जमें हैं। वहीं कप्तान कोहली 28 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इंडिया का स्कोर 12 ओवर में तीन विकेट पर 82 रन है। 

Live Update-  टीम इंडिया 11 ओवर में ती विकेट पर 66-3 रन बनाए हैं। कोहली 28 रन बनाकर खेल रहे हैं।  

Live Update-  टीम इंडिया ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 60-3 रन बना लिए हैं। भारत के कप्तान विराट कोहली 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऋषभ पंत 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 

Live Update- टीम इंडिया के कप्तान कोहली संभल कर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के स्कोर को 50 रनों के पार पहुंचाया। कोहली 24 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं। भारत का स्कोर 9 ओवर में तीन विकेट पर 52-3 रन है।

Live Update-  भारत ने आठ ओवर में तीन विकेट पर 43-3 रन बनाए हैं।

Live Update-  टीम इंडिया ने 7 ओवर में तीन विकेट पर 39 रन बनाए हैं। कप्तान विराट कोहली 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Live Update- भारत ने पॉवर प्ले में (यानि पहले 6 ओवर में) तीन विकेट पर 36 रन बना लिए हैं। कप्तान कोहली 18 गेंदों पर 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Live Update- भारत का तीसरा विकेट गिरा। सूर्यकुमार यादव 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत का स्कोर 5.4 ओवर में तीन विकेट पर 31-3 रन है।

Live Update- पांच ओवर में भारतीय कप्तान कोहली ने अपने हाथ खोले। दो विकेट ले चुके शाहीन अफरीदी को विराट कोहली ने क्रीज से आगे निकलकर शानदार छक्का लगाया है। भारत ने पांच ओवर में दो विकेट पर 30-2 रन बनाए हैं। 

Live Update- टीम इंडिया ने चार ओवर में दो विकेट पर 21-2 रन बनाए है। कप्तान कोहली 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं सुर्यकुमार यादव 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

Live Update- भारतीय टीम ने 3 ओवर में दो विकेट पर 14 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सुर्यकुमार यादव ने शाहीन आफरादी को तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर ओवर खत्म किया।

Live Update- केएल राहुल 3 रन बनाकर आउट। राहुल को शाहीन आफरीदी ने क्लीन बोल्ड करके आउट किया। भारत का स्कोर 2.3 ओवर में दो विकेट पर 6 रन है।

Live Update- भारत ने दो ओवर में एक विकेट पर 6-1 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया ने दूसरे ओवर में 4 रन बनाए।

Live Update- टीम इंडिया ने एक ओवर में एक विकेट पर 2-1 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा पहले ओवर में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी की चौथी गेंद खेलते हुए एलबीडब्ल्यू बोल्ड हो गए। 

Live Update-  भारत का पहला विकेट गिरा। रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए हैं। भारत का स्कोर 0.4 ओवरों में एक विकेट पर 1 रन है। 

Live Update-  पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। 

Live Update- टीम इंडिया की प्लेइिंग इलेवनविराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा, केएल राहुल,, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह


Live Update- पाकिस्तान की प्लेइिंग इलेवन: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी

Live Update - भारत ने आज अपने ICC T20 विश्व कप 2021अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुंह में पानी भरने के साथ की। देशों के बीच राजनीतिक उथल-पुथल ने पिछले एक दशक में आईसीसी टूर्नामेंटों में द्विपक्षीय बैठकों को काफी हद तक सीमित कर दिया है। द मेन इन ब्लू ने टी20 विश्व कप में अपने पड़ोसियों के खिलाफ पहले संस्करण में प्रसिद्ध गेंदबाजी जीत सहित 5-0 का एक उल्लेखनीय रिकॉर्ड बनाया है।

Live Update - आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में क्रिकेट प्रेमियों का महामुकाबले का इंतजार बस कुछ ही देर में खत्म होने वाला है। भारत अपने टी20 विश्वकप के अभियान की शुरुआत सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी पाकिस्तान टीम से खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच पिछले कुछ दशकों कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगी। जिसके बाद काफी हद तक टीम इंडिया आईसीसी टूर्नांमेंट में ही पाकिस्तान टीम के साथ खेलेती है। हालांकि भारत ने पाकिस्तान के अबतक टी20 विश्वकप में पांच मुकाबले खेले हैं। और पांच मैचों में भारत ने पाकिस्तान को हराया है।

Live Update - भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2021 के सुपर 12 का यह मैच यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मैच का लाइव अपडेट पाने के लिए Newstrack के साथ जुड़े रहे।

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब मलिक ने ट्विट कर पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम से कहा कि सबसे पहले आपको घबराना नहीं है। 


Live Updates
2021-10-24 12:24 GMT

पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हसल अली ने एक इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा को लेकर बड़ी बात कही। हसन अली ने रोहित शर्मा को लेकर कहा क्या चाहते हैं,आप अब तो 100 भी हो गया फिर भी आउट नहीं हो रहे हैं। 


Tags:    

Similar News