Ind VS Pak: बाबर आजम की टीम यानी कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा
टी20 फॉर्मेट में बाबर का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उन्होंने 46.89 के औसत से रन बनाये हैं और स्ट्राइक रेट रहा है 130.64, और हाल के वर्षों में इसमें लगातार सुधार आता गया है।;
T20 World Cup 2021 Ind VS Pak: पाकिस्तान आज टी20 वर्ल्ड कप के मैच में जब भारत (India VS Pakistan T20 World CUP Match) के मुकाबले में उतरेगा तो उसे पता होगा कि वह अब तक सिर्फ एक बार टी20 वर्ल्ड कप जीता सका है, और ये जीत 2009 में मिली थी जब यूनिस खान (Younis Khan) और शहीद अफरीदी (Shaheed Afridi) की जोड़ी ने श्रीलंका को फाइनल में हरा दिया था। उसके बाद से पाकिस्तानी टीम टी20 कप हासिल करने के चार प्रयासों में असफल रही है। 2021 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का पांचवां प्रयास है जिसकी शुरुआत आज होगी। इस बार टीम की कमान स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के हाथ में है और वे जानते हैं कि विराट कोहली की टीम को हरा पाना बेहद मुश्किल होगा।
बहरहाल, जानते हैं कि पाकिस्तान की टीम में कौन कौन खिलाड़ी है।
बल्लेबाज
बाबर आज़म (कप्तान) : टी20 फॉर्मेट में बाबर का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उन्होंने 46.89 के औसत से रन बनाये हैं और स्ट्राइक रेट रहा है 130.64, और हाल के वर्षों में इसमें लगातार सुधार आता गया है। यूएई में बाबर का औसत और भी बढ़िया यानी 49 रनों का रहा है। बाबर पर सबसे ज्यादा दारोमदार रहने वाला है।
फखर ज़मान : कुछ साल पहले तक लिमिटेड ओवर क्रिकेट में पाकिस्तान की टीम में फखर ज़मान स्थाई रूप से मौजूद रहते थे। 2017 की चैंपियंस ट्राफी में फखर ने बेहतरीन खेल दिखाया था लेकिन उसके बाद से वे ढलान पर चले गए और अंततः 2019 वर्ल्ड कप में चयनकर्ताओं ने फखर को नजरंदाज आकर दिया। उसके बाद से टीम में फखर की वापसी इस साल हुई है। टी20 में इस साल फखर का औसत बहुत मामूली 20.33 रन का रहा है। उनके चयन पर बहुत से लोगों को हैरानी भी हुई है।
आसिफ अली : कैरेबियन प्रीमियर लीग में आसिफ लगातार दो साल एकदम फेल रहे थे फिर भी चयनकर्ताओं ने उनको टी 20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में चुन लिया है। हाल में पाकिस्तान में संपन्न हुई नेशनल टी 20 कप स्पर्धा में भी आसिफ कुछ कमाल नहीं कर पाए। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आसिफ का सेलेक्शन बहुत हैरान करने वाला है।
हैदर अली : वर्ष 2020 में हैदर अली ने अपने टी 20 करियर की बढ़िया शुरुआत की थी। लेकिन उसके बाद हैदर का प्रदर्शन बहुत खराब होता गया और उनका औसत 29.33 रन से घट कर 11.42 पर आ गया जिसके बाद उनको टीम से बाहर कर दिया गया था। टी20 वर्ल्ड कप के मूल स्क्वाड में हैदर को जगह नहीं मिली थी लेकिन नेशनल टी 20 कप में दो तीन अच्छी परियां खेलने पर चयनकर्ताओं की उन पर इनायत हो गयी और आज़म खाना को हटा कर हैदर अली को जगह दे दी गयी।
आल राउंडर
शदाब खान : पिछले दो साल में शादाब ने 15 टी 20 मैच खेले हैं। इनमें शादाब ने कुल 78 बनाये हैं और 12 विकट चटकाए हैं। इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उसे स्क्वाड में न सिर्फ जगह दी है बल्कि उपकप्तान भी बना दिया है। वैसे शादाब की फील्डिंग बेहतरीन है और चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल में उसने बढ़िया प्रदर्शन किया था, शायद उसका चयन इसी आधार पर किया गया है।
इमाद वसीम : 2019 वर्ल्ड कप तक इमाद वसीम को पाकिस्तानी टीम का ओपनिंग गेंदबाज रखा जाता था। इसकी वजह इमाद की टाइट बोलिंग थी। लेकिन 2020 में इमाद कई बार चोटिल हुए और किन्हीं अन्य कारणों से उनका प्रदर्शन खराब होता चला गया। 2021 में तो इमाद का टीम में स्थान भी अनिश्चित हो गया था। इस साल इमाद ने ने सिर्फ तीन टी 20 मैच खेले हैं और देखना है कि वर्ल्ड कप में ३३ वर्षीय इमाद क्या रंग दिखाते हैं।
मोहम्मद हफीज : 2018 में इंटरनेशनल टी 20 मैचों में हफीज का प्रदर्शन बढ़िया था और 2020 में तो शानदार रहा है। प्रोफ़ेसर नाम से बुलाये जाने वाले 41 वर्षीय हफीज ने अपने खेल से सभी आलोचकों के मुंह बंद किये थे लेकिन 2021 में उनका प्रदर्शन अचानक नीचे आ गया और जहाँ उनका औसत 83 था वो इस साल मात्र 11.77 रह गया। लेकिन फिर भी हफीज के पुराने रिकार्ड को देखते हुए उसे फिर स्क्वाड में रखा गया है।
शोएब मलिक : वर्ल्ड कप स्क्वाड में शोएब को रखे जाने की उम्मीद शायद ही किसी को रही होगी लेकिन फिर भी उनको चुना गया है। कैरिबियन प्रीमियर लीग में शोएब बुरी तरह फेल रहे थे। हालाँकि नेशन टी 20 कप में शोएब ने अच्छा प्रदर्शन किया और सिंध के खिलाफ मात्र 47 गेंद पर 85 नाबाद रनों की पारी खेली। संभवतः इसी के आधार पर उनको चुना गया है।
मोहम्मद वसीम : उत्तरी वजीरिस्तान के मोहम्मद वसीम ने पाकिस्तान के लिए टी 20 डेब्यू इसी साल जुलाई में किया था। वेस्ट इंडीज के खिलाफ चार मैचों में वसीम ने दो विकेट लिए और एक रन बनाया। लेकिन घरेलू टूर्नामेंटों में वसीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। चीफ सेलेक्टर वसीम रजा की नजर-ए-इनायत वसीम पर रही है।
विकेटकीपर
मोहम्मद रिजवान : इस साल रिजवान ने अपने प्रदर्शन से आलोचकों को शांत किया है। पिछले साल के टी 20 मैचों में रिजवान ने 44.33 रनों की औसत दिखाई थे एलेकिन 2021 में कमाल कर दिया और ये औसत 94 पहुँच गया। अब रिजवान का कुल औसत 48.30 रन का है जो बाबर आज़म से भी ज्यादा है।
सरफ़राज़ अहमद : पूर्व कप्तान सरफ़राज़ का चयन सिर्फ इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए किया गया है क्योंकि रिजवान की तुलना में वो कहीं नहीं ठहरते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर किसी अन्य विकेटकीपर ने जरा सी भी उम्मीद जगाई होती तो सरफ़राज़ को कतई जगह नहीं मिलती। सरफराज ने वैसे, घरेलू क्रिकेट में अच्छी बल्लेबाजी दिखाई है और सिर्फ यही एक प्लस पॉइंट है।
गेंदबाज
शाहीन अफरीदी : पाकिस्तान के टॉप तेज गेंदबाज कहे जाने वाले शाहीन पर काफी दारोमदार है। टी 20 इंटरनेशनल में शाहीन ने 2018 में डेब्यू किया था लेकिन उनका औसत लगातार गिरता गया है। 2021 में शाहीन ने एक दिवसीय मैचों में 41.37 का औसत दिया है और टी 20 में 35.40 का औसत दिखाया है। बहरहाल, शाहीन का औसत चाहे जो हो गेंदबाजी में बाबर को उनपर ही भरोसा करना होगा।
हसन अली : 2020 का साल हसन के लिए बहुत खराब रहा लेकिन 2021 में उसने बहुत मेहनत की है। 2021 में हसन का टी 20 औसत 14.88 का रहा है। हसन ने कुछ अच्छी बल्लेबाजी भी दिखाई है सो वे काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।
T20 World Cup 2021 ind vs pak match date,t20 world cup 2021 india vs pakistan date, india vs pakistan t20 world cup 2021, india vs pakistan t20 world cup 2021 team, india vs pakistan t20 world cup 2021 team list, india vs pakistan t20 world cup 2021 prediction, india vs pakistan t20 world cup 2021 match live, india vs pakistan t20 world cup 2021 match live score, india vs pakistan t20 world cup 2021 match live scorecard, india vs pakistan t20 world cup 2021 match live score today,india vs pakistan t20 world cup 2021 match live score today update, india vs pakistan t20 world cup 2021 match playing 11,india vs pakistan t20 world cup 2021 playing 11, india vs pak t20 world cup 2021 date, india vs pak t20 world cup 2021 dream team, india vs pak t20 world cup 2021 dream dream11, india vs pak t20 world cup 2021 dream11 prediction,india vs pak t20 world cup 2021 dream11 prediction today, india vs pak t20 world cup