पेरु में 8 तीव्रता का भूकंप, एक व्यक्ति की मौत, 26 अन्य घायल

उत्तरी पेरु में रविवार सुबह आए 8 तीव्रता के भूकंप में कम से कम एक व्यक्ति के मारे जाने और 26 अन्य के घायल होने की सूचना है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 8 बताई जो 114 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।

Update:2019-05-27 10:51 IST

लीमा: उत्तरी पेरु में रविवार सुबह आए 8 तीव्रता के भूकंप में कम से कम एक व्यक्ति के मारे जाने और 26 अन्य के घायल होने की सूचना है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 8 बताई जो 114 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।

ये भी पढ़ें...पापुआ न्यू गिनी में आये भयंकर भूकंप के बाद भेजी गई आकलन टीमें

पेरु असैन्य रक्षा समन्वयक रिकॉर्दो सेइजा ने आरपीपी रेडियो को बताया कि काजामारका में मकान गिरने से उसके मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पेरु में 11 लोग घायल हुए हैं जबकि पड़ोसी देश इक्वाडोर में करीब 15 लोगों के घायल होने की सूचना है। मानक समयानुसार सुबह सात बजकर 41 मिनट पर आए भूकंप का केन्द्र 114 किलोमीटर की गहराई में था।

ये भी पढ़ें...भूकंप से कांपा नेपाल, अलर्ट पर आपातकालीन सेवाएं

सामान्य तौर पर भूकंप के केन्द्र की गहराई जितनी कम होती है, उससे तबाही उतनी ज्यादा होती है। पेरु सरकार के आपात विभाग ने ट्वीट किया कि उसके अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.2 थी। कलाओ शहर और राजधानी लीमा दोनों जगह भूकंप महसूस किया गया।

ये भी पढ़ें...अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके, किसी हानि की खबर नहीं

 

Tags:    

Similar News