कोरोना: अमेरिका में 24 घंटे में गईं 950 जानें, दुनिया में मौत का आंकड़ा 53000 पार
इस वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। Johns Hopkins यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनिया भर में कुल 10,15,403 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
पूरी दुनिया में कोरोना का कहर लगातार जारी है। इस वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। Johns Hopkins यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनिया भर में कुल 10,15,403 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। जबकि 53,030 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस ने पूरे विश्व में हाहाकार मचा रखा है। लेकिन अभी तक दुनिया का कोई देश इस वायरस से निजात नहीं पा पाया है।
स्पेन में कोरोना की तबाही
दुनिया में तबाही मचाए इस जानलेवा वायरस से अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 950 लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई। जबकि अमेरिका में अबतक 6,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोप के 11 देश कोरोना की चपेट में हैं। इसके अलावा अगर बात करें तो अन्य यूरोपीय देशों में स्पेन में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें- चीन ने अपने मित्र देश को भी दिया धोखा, बेच दिए कोरोना से लड़ने वाले नकली सामान
स्पेन में मौत का आंकड़ा 10,348 तक पहुंच गया। इटली, अमेरिका, फ्रांस के बाद स्पेन चौथा ऐसा देश है, जहां कोरोना के संक्रमण के कारण चीन से ज्यादा मौतें हुई हैं। कोरोना से पिछले 24 घंटे में 961 लोगों की मौत हुई है, जबकि 7,947 नए केस सामने आए हैं और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,12,065 तक पहुंच गई है।
इटली में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें
वहीं इटली में इस जानलेवा वायरस का कहर अभी भी जारी है। इटली के प्रधानमंत्री की वो भावुक अपील किसे नहीं याद होगी। प्रधानमंत्री के उस करूणामई विडियो के बाद हर कोई इटली में इस वायरस से मची तबाही का अंदाज़ा लगा सकता है। आलम यह है की इटली में कोरोना से अबतक सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं।
ये भी पढ़ें- खुशखबरी: बन गयी कोरोना वायरस वैक्सीन, सामने आये अच्छे नतीजे
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में इटली में 760 लोगों की मौत हुई है और इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 13,915 तक पहुंच गया है। इटली में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 1,15,242 हो गई है।
अमेरिका में कोरोना का कहर
कोरोना के कहर से दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका भी अछूता नहीं रहा। कोरोना ने अमेरिका में भी अपना कहर बरपा रखा है। लेकिन अभी कुछ दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना के इस मंजर के बाद भी कहा था कि लोगों को क्वारंटाइन की कोई ज़रूरत नहीं है। लेकिन अमेरिका में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है।
ये भी पढ़ें- कोरोना जंग में किंग खान का बड़ा ऐलान, बोले सभी भारतीय एक परिवार
अमेरिका में अबतक 2,44,678 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। गुरुवार को यहां 29,874 नए कन्फर्म केस सामने आए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोरोना जांच रिपोर्ट दूसरी बार नेगेटिव आई है। इससे पहले भी उनकी जांच हुई थी और तब भी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
पूरी दुनिया में कोरोना का कहर
चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना का कहर पूरी दुनिया में अभी तक जारी है। पूरी दुनिया में इस वायरस से अभी तक 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 53 हजार से ज्यादा लोगों की इस खतरनाक वायरस से जान जा चुकी है। अगर अलग-अलग देशों की बात करें तो इस वायरस से होने वाली मौतों की बात करें तो इस वायरस से इटली में 13,915, स्पेन में 10,348,
ये भी पढ़ें- मानसिक मंदितों को कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव से दूर रखने के निर्देश
अमेरिका में 6,129, फ्रांस में 5,387, चीन में 3,316, ईरान में 3,160, यूके में 2,921, नीदरलैंड में 1,339, जर्मनी में 1,107, बेल्जियम में 1,011, स्विट्जरलैंड में 536, तुर्की में 356, ब्राजील में 324, स्वीडन में 308, पुर्तगाल में 209, साउथ कोरिया में 169, इंडोनेशिया में 170, ऑस्ट्रिया में 158 मौतें हो चुकी हैं।