कोसोवो की संसद पर हमलावरों ने किया विस्फोट, अधिकारी जांच में जुटे

Update:2016-08-05 15:47 IST

प्रिस्टीना : कोसोवो की संसद पर शुक्रवार को हमलावरों ने एक विस्फोट किया। हालांकि इस विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन इससे इमारत को क्षति पहुंची है। पुलिस अधिकारी ने बताया, 'कल रात एक उपकरण इमारत से टकराया गया था। विस्फोट के बाद इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है।अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।'

विस्फोट की वजह

बताया जा रहा है कि यह विस्फोट देश की सरकार और मोंटेनेग्रो के बीच सीमा संबंधी तनाव के कारण किया गया है। इससे पहले सरकार ने समझौते को स्वीकार कर इसे संसद को भेज दिया था। सांसदों की ओर से इस पर अगले सप्ताह मतदान होने की संभावना है।

Tags:    

Similar News