अमेरिका: बस दुर्घटना में 4 की मौत, कई घायल

Update:2018-08-31 09:46 IST
अमेरिका: बस दुर्घटना में 4 की मौत, कई घायल
  • whatsapp icon

वाशिंगटन: अमेरिकी प्रांत न्यू मेक्सिको में गुरुवार को एक बस दुर्घटना में चार लोग मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। न्यू मेक्सिको की पुलिस ने कहा कि कई बस यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। "घायलों की सही संख्या अभी भी पता लगाया जा रहा है।"

पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जानकारी से संकेत मिले हैं कि आई-40 ईस्टबाउंड पर एक सेमी-ट्रैक्टर-ट्रेलर बस की भिड़ंत बस से हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दुर्घटना के चलते न्यू मेक्सिको के सबसे बड़े शहर अलबुकर्क से 170 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में थोरो के पास वेस्टबाउंड आई-40 लेन बंद करना पड़ा। अलबुकर्क से फीनिक्स जा रहे बस में 47 यात्री सवार थे।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News