पाकिस्तानियों की दर्दनाक मौत, देखते-देखते खाई में समा गई बस

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच कर शवों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया है।अभी तक हादसे के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Update:2019-08-31 12:33 IST

पाकिस्तान: उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में एक भयावह दुर्घटना की खबर है। बताया जा रहा है कि घटना खैबर पख्तूनख्वा में हुई, जहां बस खाई में जा गिरी, जिससे 24 की मौत हो गई है। हादसे की खबर के बाद घटना स्थल पर बचाव दल पहुंच गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच कर शवों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया है।अभी तक हादसे के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें.. बड़ा धमाका! ब्लास्ट में उड़ गए 10 लोग, कई घायल

जानकारी के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा के अपर कोहिस्तान जिले के कुंडिया तहसील के बागरा इलाके में शुक्रवार देर रात एक बस खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि घटना उस हुई जब सभी बस में सो रहे थे। जिस समय से हादसा हुआ उस वक्त बस में 30 से ज्यादा लोग सवार थे।

सिविल डिफेंस के प्रमुख ने बताया...

सिविल डिफेंस के प्रमुख वार्डन एहसान उल हक ने बताया कि बस काफी नीचे गिरी थी, बस में सवार करीब 24 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुये हैं।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव दल ने बस में फंसे शवों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया है। घायलों को नजदिक के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

यह भी पढ़ें.. आजम खान से ज्यादा बहन चर्चे में, क्यों कहा- ‘मुझे शूट कर दो’

पहले भी हुए है हादसे...

बताते चलें कि कुछ दिन पहले भी ऐसे ही पाकिस्तान के खैबर पख्तूख्वा प्रांत में अलग-अलग हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई थी। इसके साथ 14 अगस्त को कघान घाटी के कवाई क्षेत्र में एक कार खाई में गिर गई थी। इस हादसे में चार पर्यटकों की मौत हो गई थी। इसी तरह काराकर के पास भी एक कार कार खाई में गिर पड़ी थी। इस हादसे में एक ही परिवार की चार महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई थी।

Tags:    

Similar News