चांद पर जीवन का ऐसे होगा अंत, चीन को अंदाजा नहीं था, नन्हे पौधे ने तोड़ा दम
चीन अंतरिक्ष में खाना उगाने की कोशिश में लगा है। ताकि लंबे स्पेस मिशन के दौरान खाने की सप्लाई के लिए वापस धरती पर लौटने की जरूरत खत्म हो जाती। मून लैंडर से चीन ने कपास और आलू के बीज चांद पर भेजे थे। ये पौधे सील्ड कंटेनर में उगाए गए। इनके उगने पर संभावना बढ़ी कि अंतरिक्ष में सेल्फ सस्टेनिंग एनवायरनमेंट बनाया जा सकता है।
नई दिल्ली : चांद पर जीवन की खोज विफल हो चुकी है आपको बता दें चीन ने वहां कपास का पौधा उगाने का प्रयास किया और सफलता भी मिली लेकिन पारा गिरकर जब -170 डिग्री पहुंचा तो नन्हा पौधा इसे झेल नहीं सका और मुरझा गया।
ये भी देखें :चीन ने खोजा चाँद का अनदेखा हिस्सा, यहाँ उतारा पहला स्पेसक्राफ्ट
गौरतलब है कि चीन अंतरिक्ष में खाना उगाने की कोशिश में लगा है। ताकि लंबे स्पेस मिशन के दौरान खाने की सप्लाई के लिए वापस धरती पर लौटने की जरूरत खत्म हो जाती। मून लैंडर से चीन ने कपास और आलू के बीज चांद पर भेजे थे। ये पौधे सील्ड कंटेनर में उगाए गए। इनके उगने पर संभावना बढ़ी कि अंतरिक्ष में सेल्फ सस्टेनिंग एनवायरनमेंट बनाया जा सकता है।
ये भी देखें :यानी अब चिंग चिंग चुंग से ये वादा किया जा सकता है कि ‘चलो दिलदार चलो, चाँद के पार चलो…’