Donald Trump: इन देशों पर लगाए गए डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ भारत को भी करेगा प्रभावित, जानिए निर्मला सीतरमण ने क्या कहा

Donald Trump on European Union: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से मेक्सिको, कनाडा और चीन पर टैरिफ लगाए जा रहे हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया इसका असर भारत पर भी होगा।;

Update:2025-02-03 15:11 IST

Nirmala Sitharaman on Donald Trump tariffs

Donald Trump on European Union: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से मेक्सिको, कनाडा और चीन पर टैरिफ लगाए जा रहे हैं। इन देशों पर लगे टैरिफ भारत को भी प्रभावित करेगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि यह भारत को अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित कर सकता है। वित्त मंत्री ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि हमें यह नहीं मालूम कि हमारे लिए भी कुछ हो सकता है या नहीं। लेकिन मेक्सिको, कनाडा और चीन पर जितना भी टैरिफ लगाया गया है, उसका हम पर अप्रत्यक्ष रूप से प्रभाव पड़ सकता है।

भारत की नजर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं यह नहीं कह सकती कि यह हमें विशेष रूप से प्रभावित करेगा या नहीं। हमें ये भी नहीं मालूम कि क्या होने वाला है। हम इस पर नजर बनाए रखेंगे। हम इस वक्त यह नहीं कह सकते कि इसका हम पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

यूरोपियन यूनियन पर भी टैरिफ

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब तक मेक्सिको, कनाडा और चीन पर पहले ही टैरिफ लगाने का ऐलान कर चुके हैं। उन्होंन यूरोपीय यूनियन पर बहुत जल्द टैरिफ लगाने की बात कही है। ट्रंप ने कहा कि यूरोपीय यूनियन ने अमेरिका का फायदा उठाया है। उनसे अमेरिका कुछ लाभ नहीं हुआ है।

राष्ट्राध्यक्षों के साथ डोनाल्ड ट्रंप केरेंगे बात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद कहा है कि वह सोमवार को कनाडा और मेक्सिको से बात करेंगे। राष्ट्रपति ट्रंप ने रविवार को कनाडा, चीन और मेक्सिको पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी।

कल से देशों पर टैरिफ प्रभावित

अब डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह टैरिफ पर मेक्सिको और कनाडा के नेताओं से सोमवार को बातचीत करेंगे। अमेरिका की ओर से कनाडा और मेक्सिको पर लगाया गया टैरिफ मंगलवार रात से प्रभावी होना है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने जवाब में अमेरिका पर टैरिफ लगाने की बात कही थी।

अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई 

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ के जवाब में कनाडा भी टैरिफ लागू करे। उनकी सरकार 155 अरब डॉलर मूल्य के अमेरिकी उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ लागू करेगी। वहीं मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा था कि हम भी अमेरिका के खिलाफ टैरिफ समेत जवाबी कार्रवाई करेंगे।

Tags:    

Similar News