Earthquake in China: भूकंप के झटकों से दहला चीन का युन्नान, रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई तीव्रता

Earthquake in China: चीन के यून्नान प्रांत में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 दर्ज की गई है। हालांकि अभी तक किसी तरह के जान माल की हानि की सूचना नहीं है। ;

Update:2023-05-03 12:50 IST
सांकेतिक तस्वीर ( सोशल मीडिया)

Earthquake in China: चीन के यून्नान प्रांत में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 दर्ज की गई है। हालांकि अभी तक किसी तरह के जान माल की हानि की सूचना नहीं है। यून्नान प्रांत में जिस जगह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं वह बहुत ही संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है, वहीं इससे पहले भी भी इसी इलाके में अलग-अलग तीव्रता के झटके महसूस किए जा चुके हैं।

Also Read

तुर्किए सीरिया में आया था विनाशकारी भूकंप

बता दें कि इसी साल 6 फरवरी को तुर्किए और सीरिया में महा विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें लगभग 65000 लोगों की मौते हो गईं। तुर्किए और सीरिया में लगभग 160000 इमारतें ढह गई थी, लोग सड़कों पर आ गए। हजारों लोग मलब में फंस गए थे, कई दिनों तक लगातार दोनों ही देशों में रेस्क्यू आपरेशन चलाया था, मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ता गया। वहीं, लाखों लोग बेघर हो गए हैं।

भूकंप कब सबसे ज्यादा खतरनाक होता है?

- 0 से 1.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर सिर्फ सीस्मोग्राफ से ही पता चलता है।

- 2 से 2.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर हल्का कंपन होता है।

- 3 से 3.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर कोई ट्रक आपके नजदीक से गुजर जाए।

- 4 से 4.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर खिड़कियां टूट सकती हैं दीवारों पर टंगे फ्रेम गिर सकते हैं।

- 5 से 5.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर फर्नीचर हिल सकता है।

- 6 से 6.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतों की नींव दरक सकती है। ऊपरी मंजिलों को नुकसान हो सकता है।

- 7 से 7.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतें गिर जाती हैं। जमीन के अंदर पाइप फट जाते हैं।

- 8 से 8.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतों सहित बड़े पुल भी गिर जाते हैं।

- 9 और उससे ज्यादा रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर पूरी तबाही। कोई मैदान में खड़ा हो तो उसे धरती लहराते हुए दिखेगी।

Tags:    

Similar News