Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान के हिंदू कुश में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 की तीव्रता

अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में आज शनिवार (27 नवंबर 2021) को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर यह 4.3 तीव्रता का भूकंप था। फिलहाल किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान या हताहत की खबर नहीं है।;

Update:2021-11-27 09:08 IST

uttarakhand ke uttarkashi mein bhukamp ke jhatke

Earthquake in Afghanistan : अफगानिस्तान (Afghanistan) के हिंदू कुश क्षेत्र (Hindu Kush) में आज शनिवार (27 नवंबर 2021) को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर यह 4.3 तीव्रता का भूकंप था। फिलहाल किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान या हताहत की खबर नहीं है। 

बता दें, कि इससे पहले पिछले महीने 07 अक्टूबर को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul) में भी तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर उस भूकंप की तीव्रता 4.2 रही। भूकंप के ये झटके काबुल के उत्तर-पूर्व में आया था। 

वहीं, 17 अगस्त 2021 को भी अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 रही थी। ये झटके अफगानिस्तान के बजारक से 38 किमी दूर महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र बजारक के पास था। हालांकि, भूकंप की वजह से किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था। 



Tags:    

Similar News