बॉलीवुड स्टाइल में हुआ एफबीआई के नए चीफ काश पटेल का स्वागत
अमेरिका की खुफिया एजेंसी एफबीआई के नए चीफ के रूप में काश पटेल को नियुक्त किया गया है। दिलचस्प बात ये है कि पटेल की नियुक्ति का स्वागत बॉलीवुड स्टाइल में किया गया। ट्रंप के एक सहयोगी ने एक्स पर ‘बाजीराव मस्तानी’ का एक छोटा सा विडियो शेयर किया जिसमें फिल्म के गाने पर काश पटेल को नाचते हुए दिखाया गया है।;
New FBI Chief Kash Patel
अमेरिका की खुफिया एजेंसी एफबीआई के नए चीफ के रूप में काश पटेल को नियुक्त किया गया है। दिलचस्प बात ये है कि पटेल की नियुक्ति का स्वागत बॉलीवुड स्टाइल में किया गया। ट्रंप के एक सहयोगी ने एक्स पर ‘बाजीराव मस्तानी’ का एक छोटा सा विडियो शेयर किया जिसमें फिल्म के गाने पर काश पटेल को नाचते हुए दिखाया गया है।
बता दें कि 44 वर्षीय पटेल की नियुक्ति की पुष्टि रिपब्लिकन नेतृत्व वाली सीनेट में 51 से 49 के मामूली अंतर से की गई है और वे देश की प्रमुख कानून प्रवर्तन एजेंसी का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बन गए हैं।
पटेल की पुष्टि के बाद व्हाइट हाउस के पूर्व डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ डैन स्कैविनो ने रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म बाजीराव मस्तानी के गाने ‘मल्हारी’ का एक एडिटेड वीडियो एक्स पर पोस्ट किया। वीडियो में विजयी नृत्य कर रहे रणवीर सिंह के चेहरे पर काश पटेल का चेहरा लगाया गया है।
डैन स्कैविनो ने अपन्बी पोस्ट में लिखा - "FBI के नए निदेशक, @Kash_Patel को बधाई!" स्कैविनो ने ट्रम्प प्रशासन के पहले कार्यकाल के दौरान डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में काम किया था। पिछले साल नवंबर में, ट्रम्प ने स्कैविनो को व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ के लिए अपनी पसंद के रूप में नामित किया था।
बहरहाल, अपनी नियुक्ति की पुष्टि के बाद काश पटेल ने एक्स पर पोस्ट किया - "मुझे संघीय जांच ब्यूरो के नौवें निदेशक के रूप में पुष्टि किए जाने पर सम्मानित महसूस हो रहा है। राष्ट्रपति ट्रम्प और अटॉर्नी जनरल बॉन्डी को आपके अटूट विश्वास और समर्थन के लिए धन्यवाद।"
अपने नए पद पर काश पटेल 30,000 से अधिक कर्मचारियों, देश भर में सैकड़ों कार्यालयों और राष्ट्रीय सुरक्षा, आतंकवाद और हिंसक अपराधों से जुड़े मामलों की जाँच करने के लिए एक विशाल संगठन का नेतृत्व करेंगे। वह क्रिस्टोफर रे की जगह लेंगे, जिन्हें ट्रम्प ने 2017 में चुना था।