Myanmar Earthquake: म्यांमार में फिर आया भूकंप, 4.7 रही तीव्रता, अबतक 1600 से ज्यादा लोगों की मौत

Myanmar Earthquake: म्यांमार में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 दर्ज की गई है। इससे कई इलाकों में दहशत और घबराहट का माहौल पैदा कर दिया है। इससे पहले भी म्यांमार में दो बार भूकंप के झटके आए थे, जिनसे भारी नुकसान हुआ था।;

Update:2025-03-29 16:23 IST
Myanmar Earthquake: म्यांमार में फिर आया भूकंप, 4.7 रही तीव्रता, अबतक 1600 से ज्यादा लोगों की मौत
  • whatsapp icon

Myanmar Earthquake: म्यांमार में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई है। इसका केंद्र राजधानी नेपीडॉ के पास स्थित था जिससे आसपास के इलाकों में फिर डर का माहौल बन गया। यह झटका आज आया। कल भी म्यांमार में दो बड़े भूकंपों के झटके महसूस किए गए थे। इन भूकंपों ने पहले ही भारी तबाही मचाई थी, जिससे लोग सहमे हुए हैं और कई क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल है।


हालांकि, आज आये भूकंप से अब तक किसी बड़े नुकसान या हताहत की जानकारी नहीं मिली है। लेकिन प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। म्यांमार में आए ताजा झटकों के बाद राहत और बचाव कार्यों की स्थिति को लेकर अधिकारियों ने मंथन तेज कर दिया है।

भारत ने शुरू किया Operation Brahma

भारत ने म्यांमार में आए भूकंप के बाद प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत सहायता भेजी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार के सीनियर जनरल एच.ई. मिन आंग ह्लाइंग से बातचीत कर संवेदना व्यक्त की और राहत एवं बचाव कार्यों में मदद देने की पेशकश की। इसके तहत भारत ने Operation Brahma नामक राहत अभियान शुरू किया है, जिसके तहत आपदा राहत सामग्री, मानवीय सहायता, और खोज-बचाव दल म्यांमार भेजे गए हैं। भारतीय दलों का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला जाए और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान की जाए।


भारत मदद के लिये आया आगे

भारत ने म्यांमार और थाईलैंड के साथ संपर्क साधा है और वहां के अधिकारियों को सभी प्रकार की मदद देने का आश्वासन दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए कहा कि म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति पर चिंता व्यक्त की और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है और इस दिशा में विदेश मंत्रालय ने दोनों देशों से लगातार संपर्क बनाए रखने की दिशा में काम शुरू कर दिया है।


म्यांमार में हुई सबसे ज्यादा तबाही

इससे पहले, म्यांमार में शुक्रवार को 7.7 और 6.4 तीव्रता के दो भूकंप आए थे, जिन्होंने भारी नुकसान किया था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, शुक्रवार रात 11:56 बजे (स्थानीय समय) म्यांमार में फिर से 4.2 तीव्रता का एक और भूकंप आया। इस भूकंप के कारण म्यांमार में लगातार झटकों का खतरा बना हुआ है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, इस भूकंप से अब तक 1600 लोगों की मौत हो चुकी है और 1670 लोग जख्मी हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी हैं, लेकिन स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। भारत ने संकट के इस समय में म्यांमार के साथ मजबूत समन्वय बनाए रखते हुए सहायता भेजने का फैसला किया है, जिससे प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।



 


Tags:    

Similar News