Elon Musk: अंबानी और अडानी से ज्यादा दौलत मस्क ने साल भर में कमा डाली, ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद नेटवर्थ में भारी उछाल
Elon Musk net worth:साल भर में मस्क की नेटवर्थ 105 अरब डॉलर बढ़ चुकी है। इससे समझा जा सकता है कि मस्क ने इस साल कितनी जबर्दस्त कमाई की है।;
Elon Musk net worth: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की दौलत में जबर्दस्त बढ़ोतरी हो रही है। महज आठ दिनों में ही मस्क ने ट्रंप की दौलत से 12 गुना अधिक कमाई कर डाली है। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में मस्क ने खुलकर ट्रंप का प्रचार किया था और चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने मस्क की तारीफों के पुल बांध दिए थे।
मस्क की दौलत में सोमवार को 20.8 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई। यदि मस्क की कमाई की बात की जाए तो उन्होंने साल भर में भारत के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की जीवन भर की कमाई से ज्यादा दौलत बटोर ली है। साल भर में मस्क की नेटवर्थ 105 अरब डॉलर बढ़ चुकी है। इससे समझा जा सकता है कि मस्क ने इस साल कितनी जबर्दस्त कमाई की है।
ट्रंप ने दिल खोलकर की मस्क की प्रशंसा
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में मस्क ने ट्रंप के समर्थन में जबर्दस्त अभियान छेड़ रखा था। उन्होंने अमेरिका के विभिन्न क्षेत्रों में ट्रंप के चुनाव प्रचार में काफी दिलचस्पी दिखाई। इसके लिए उन्होंने प्रतिदिन इनाम का भी ऐलान कर रखा था। यही कारण है कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से एलन मस्क की जमकर तारीफ की थी।
उनका कहना था कि हमारे पास अब एक नया रॉक स्टार है और उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में दो हफ्ते तक मेरे साथ जमकर प्रचार किया है। मैं मस्क से बेहद प्यार करता हूं क्योंकि वे शानदार इंसान हैं। उन्होंने अंतरिक्ष में भी रॉकेट भेजा है और यह उपलब्धि काफी शानदार है।
ट्रंप की जीत के बाद लगातार बढ़ रही नेटवर्थ
ट्रंप की जीत के बाद मस्क की संपत्ति में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। माना जा रहा है कि राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के कार्यकाल के दौरान मस्क की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी और इस कारण भी उनके शेयरों में जबर्दस्त उछाल आ रहा है। सोमवार को उनकी संपत्ति में 20.8 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इससे पहले बुधवार को एक दिन में उनकी संपत्ति 26.5 अरब डॉलर बढ़ गई थी।
मस्क की संपत्ति की बढ़ोतरी के पीछे उनकी कंपनी टेस्ला के शेयर हैं जिनमें जबर्दस्त बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। सोमवार को टेस्ला के शेयर में 8.96 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई। 5 नवंबर से टेस्ला के शेयर में 41.48 प्रतिशत की बंपर उछाल दर्ज की जा चुकी है। यही कारण है कि मस्क की नेटवर्क में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है।
अंबानी और अडानी से ज्यादा साल भर में कमाई
मस्क की कमाई को इस बात से भी समझा जा सकता है कि उन्होंने इस साल भारत के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की जीवन भर की कमाई से अधिक दौलत इकट्ठा कर ली है। दौलत के मामले में दुनिया में नंबर वन माने जाने वाले एलन मस्क इस साल कमाई के मामले में भी नंबर वन पर बने हुए हैं। मस्क की दौलत में इस साल 105 अरब डॉलर की उछाल दर्ज की गई है जो मुकेश अंबानी के नेटवर्थ 96.2 अरब डॉलर और गौतम अडानी के नेटवर्थ 90.7 अरब डॉलर से भी ज्यादा है।
इससे समझा जा सकता है कि एलन मस्क के नेटवर्थ में इस साल कितना भारी उछाल दर्ज किया गया है। इस साल कमाई के मामले में एनवीडिया के मालिक जेनसेन हुआंग दूसरे नंबर पर है जिन्होंने साल भर के अंदर 82.8 अरब डॉलर की कमाई की है।
127 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ हुआंग इस समय दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11 में नंबर पर है। दूसरी ओर मस्क की दौलत आठ दिनों में 262 अरब डॉलर से बढ़कर 335 अरब डॉलर पर पहुंच गई है।