ताइपेः ताइवान की राजधानी में एक मेट्रो ट्रेन के कोच में जोरदार धमाके के बाद आग लग गई। इस घटना में 21 लोग घायल हुए हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ताइवान की सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने पुलिस के हवाले से बताया कि ट्रेन के कोच में किस तरह का विस्फोटक रखा था, जिसमें अचानक जोरदार धमाका हुआ। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। न्यूज एजेंसी को ताइवान नेशनल पुलिस एजेंसी के निदेशक चेन कुओ एन ने बताया कि गुरुवार शाम को हुए धमाके में इस्तेमाल विस्फोटक छह से आठ इंच का था और पटाखे जैसा लग रहा था।
न्यूज एजेंसी की खबर में कहा गया है कि घटना के बाद ताइवान के पीएम लिन चुआन ने सरकारी एजेंसियों को टीम बनाकर इस मामले की जांच करने का आदेश दिया है। रिपोर्ट में प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा गया है कि उन्होंने कोच में आग लगने से पहले जोरदार धमाके की आवाज सुनी थी। फिलहाल पुलिस इसे अभी आतंकी हमला मानने से इनकार कर रही है। उसका कहना है कि जांच के बाद ही इस बारे में साफ तौर पर कुछ कहा जा सकता है।