पाकिस्तान में हिंदू लड़की का जलवा, पहली बार किसी महिला ने किया ऐसा

पाकिस्तान में पुष्पा कोहली पहली हिंदू महिला हैं जिन्होंने सिंध पुलिस को असिस्टेंट सब इंसपेक्टर के तौर पर जॉइन किया है।;

facebooktwitter-grey
Update:2023-03-23 01:08 IST
पाकिस्तान में हिंदू लड़की का जलवा, पहली बार किसी महिला ने किया ऐसा
पाकिस्तान में हिंदू लड़की का जलवा, पहली बार किसी महिला ने किया ऐसा
  • whatsapp icon

पाकिस्तान में पुष्पा कोहली पहली हिंदू महिला हैं जिन्होंने सिंध पुलिस को असिस्टेंट सब इंसपेक्टर के तौर पर जॉइन किया है। इसी के साथ ही पुष्पा पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला पुलिस अफसर बन गई हैं, जिन्होंने सिंध को पुलिस को जॉइन किया है। पाकिस्तानी ह्यूमन राइट्स और ब्लॉगर कपिल देव ने अपने ट्वीटर अकांउट पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। पुष्पा ऐसी पहली हिंदू महिला हैं, जो सिंध पुलिस में ASI बनीं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में हनुमान: पहली बार हुआ ऐसा, मिले करोड़ों बजरंगबली

पुष्पा कोहली ने सिंध में प्रतियोगिता परीक्षा को पास करके असिस्टेंट सब इंसपेक्टर का पद पाया है।

इससे पहले पाकिस्तान में हिंदू लड़की सुमन पवन बोदन जनवरी 2019 में पाकिस्तान के सिविल एंड ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट में जज बनी थीं। सुमन पवन बोदन सिंध प्रांत के कंबरह-शहदादकोट की रहने वाली हैं और अपने स्थानीय जिले में सेवाएं देती हैं। सुमन बोदन ने हैदराबाद से एलएलबी और कराची के स्टाबिस्ट विश्वविद्यालय से कानून में मास्टर किया है।

सुमन ने बताया था कि उनको डर था कि कहीं उनका समुदाय उनके वकील बनने के फैसले को न अपनाए लेकिन उनको तसल्ली थी कि उनका परिवार उनके साथ है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में लगभग 90 लाख हिंदू रहते हैं और सबसे ज्यादा हिंदू लोग सिंध प्रांत में रहते हैं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की बेशर्मी: अब LOC पर ये भेजेंगी सांप, ऐसे हरायेंगी भारत को

Similar News